पंडरिया

पण्डरिया पुलिस ने दी मानवता का परिचय  पंडरिया पुलिस ने दिलाई दुधमुहे बच्चे को मां का आचल

 पण्डरिया पुलिस ने दी मानवता का परिचय
 पंडरिया पुलिस ने दिलाई दुधमुहे बच्चे को मां का आचल
 माता-पिता के घरू विवाद के चलते मां से दूर होता रहा दुधमुहा बच्चा
–00–
थाना पंडरिया क्षेत्राअंतर्गत ग्राम नवापारा पण्डरिया का मामला सामने आया कि आकांक्षा बर्मन पति संजय बर्मन दोनो का आपसी विवाद के कारण मां आकांक्षा बर्मन अपने छ: माह के दुधमुहे बच्चे को छोड कर कही चली गई थी जिसकी सूचना देने संजय बर्मन अपने दुधमुहे बच्चे के साथ थाना आया मामले की गंभीरता को देखते हुए ममले की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति.पु.अधी. मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के निर्देशन तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल को अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर पंडरिया पुलिस द्वारा सर्वप्रथम बच्चे की भूख से बिलकने रोने को देखते हुए तत्काल दूध मंगाकर बच्चे का भूख शांत कराया गया बाद तत्काल थाना से विशेष टीम रवाना कर दुधमुहे बच्चे की खोजबीन शुरू किया गया जिसे पता चला कि मां आकांक्षा अपने रिश्तेदारी में चली गई थी जिसे थाना लेकर आये व दोनो पति पत्नी को आपस में समझाते हुए मां आकांक्षा को दोबारा अपने बच्चे को अकेला छोडकर न जाने की हिदायत देते हुए बच्चे को उसकी मां आकांक्षा को सुपुर्द किया गया। व दोनो पक्षो को समझाकर सुखद परिवारिक जीवन व्यतित करने की शुभकामना के साथ घर भेजा गया।इस उपरोक्त कार्यवाही में सउनि0 उमा उपाध्याय , प्रआर0 368मनोज महोबिया,378 राधेश्याम चंद्रवंशी आर0 442 प्रभाकर बंछोर, का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
× How can I help you?