कवर्धाछत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा राशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण पूरा नहीं करने पर ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज होगा एफ.आई.आर

सीईओ जनपद पंचायत पंडरिया ने अलग-अलग ठेकेदारों के विरूद्ध दर्ज कराई एफ.आई.आर

कवर्धा, 09 सितम्बर 2022। जनपद पंचायत पंडरिया के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास निर्माण का कार्य अनाधिकृत रूप से निर्माण लेने और सबंधित हितग्राहियों के खातों से राशि आहरण कर आवास का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ देने की शिकायत जिला स्तर पर प्राप्त हुई है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने ऐसे प्रकरणो एवं शिकायतों शिकायत को तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ एवं जनपद पंचायत पंडरिया को निर्देशित किया गया।

जनपद पंचायत द्वारा जांच दल गठित किया गया। जांच दल मौके पर जाकर उपस्थित शिकायत कर्ताओं से जानकारी ली गई जिसमें पाया गया कि ग्राम पंचायत बिरहुलडीह, सेंदुरखार, कांदावानी के बैगा आदिवासियों के आवास निर्माण का कार्य हितग्राहियों द्वारा ठेकेदार को दिया गया था। ठेकेदार द्वारा राशि प्राप्त करने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा था। जाच में बैगा आदिवासियों ने लिखित में आवेदन प्रस्तुत कर इसकी जानकारी दी। इस आधार पर जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी आरक्षी केंद्र कुकदुर को पत्र प्रेषित कर विभिन्न ठेकेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही के लिए कहा है।

इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार श्री काशीराम बैगा ग्राम अमनिया, श्री धुंधराम माठले ग्राम रुखमीदादर, श्री बसंत पानिक ग्राम राली तरेगांव, श्री रामेश्वर प्रसाद जयसवाल ग्राम नेऊर, श्री पंनसरिया ग्राम बांगर, श्री संतोष पिता चंदर सिंह गोड़ शौकीन तुमाटोला थाना समनापुर जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश के विरुद्ध एफ.आई.आर दर्ज करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत ने थाना प्रभारी कुकदुर को पत्र प्रेषित किया है। क्योंकि इन सभी ठेकेदारों के द्वारा बहुत से आवास निर्माण का पैसा लेने के बाद भी काम को अधूरा छोड़ दिया गया तथा हितग्राहियों द्वारा बार बार इनको बोलने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर जनपद पंचायत पंडरिया द्वारा एफ.आई.आर दर्ज कराने की कार्रवाई की गई हैं

Related Articles

Back to top button