कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

गन्ना की शेष राशि किसानों को 15 दिन के अंदर भुगतान के अल्टीमेटम में आज के धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर समाप्त किया भाजपा ।

पंडरिया-: आज कबीरधाम जिला भाजपा ने पंडरिया विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं को आहवान किया था सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना बिशेषरा में गन्ना बेचने वाले किसानों का राशि अब तक कारखाना किसानों को भुगतान नहीं किया है जिससे गन्ना किसानों को भारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और छत्तीसगढ़ सरकार भी किसानों के परेशानी को समझ नहीं रही है और न क्षेत्रीय विधायक का किसानो के तकलीफ से मतलब है न कवर्धा विधायक एवं दबंग मंत्री मोहम्मद अकबर को किसानों के संकट से सरोकार है ।

जिससे भाजपा ने किसानों के आवाज बनकर आज बिषेसरा सहकारी शक्कर कारखाना के सामने किसानों के भुगतान तुरंत करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने ज्ञापन दिया जिला प्रशासन को जींस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने मात्र 10, करोड़ 4 लाख रुपए का भुगतान रविवार को किया गया जो सोमवार तक किसानों के खाता में नही आया है 17नवम्बर2021से12अप्रेल 2021 तक कुल 7200 किसानों से 2.95 लाख मीट्रिक टन गन्ना की खरीदी की गई है जीसकी कुल किमत 81 करोड रुपए भुगतान किसानों को करना है जीसमे अब तक 66 करोड ही भुगतान मात्र कारखाना कर पाई है अभी भी किसानों के 15 करोड रुपए भुगतान किया जाना है जीसको भी आज भाजपा के धरना-प्रदर्शनकारी 15 दिन के अंदर भुगतान करने सरकार और कारखाना प्रबंधन को चेताया है।

किसानों को भुगतान नहीं करने पर जंगी प्रदर्शन करने की बात धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले सांसद संतोष पाण्डेय पुर्व सांसद अभिषेक सिंह पुर्व विधायक एवं संसदीय सचिव मोतीराम चन्द्रवंशी संगठन मंत्री विजय शर्मा कैलाश चन्द्रवंशी ने कहा है तो जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भट्ट ने सहकारी समिति से बना है शक्कर कारखाना तो सहकारी समिति का चुनाव सिघ्र करा कर समिति के हवाले कारखाना को करने की मांग की है और सभी शेयरधारी किसानों को 50 किलो शक्कर रियायत दर में दिया जाने की मांग की है धरना-प्रदर्शन के प्रभारी पुर्व विधायक मोतीराम चन्द्रवंशी द्वारा सफल धरना प्रदर्शन आज किया जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एव किसानों ने उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को समर्थन किया है वही भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल ठाकुर के अलावा पंडरिया पांडातराई कुन्डा कुकदूर दूल्लापुर मंडल अध्यक्ष के अलावा बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं अंत में पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है।

Related Articles

Back to top button