
कवर्धा -: 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को सतनामी युवा युवती परिचय सम्मेलन पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा में संपन्न होगा ।
परिचय सम्मेलन के मुख्य अतिथि राजा गुरु धर्मगुरु बाल दास साहेब व राजनंदनी गुरु दीदी प्रियंका विशेष रूप से आशीर्वाद प्रदान करने उपस्थित होंगे ।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पंडरिया के उत्कृष्ट विधायिका भावना बोहरा ,डोंगरगढ विधायिका हर्षिता बघेल ,बिलईगढ विधायिका कविताप्राण लहरें, पामगढ़ विधायिका शेषराज हरिवंश, नवीन मारकन्डे महामंत्री भाजपा छ.ग.,डां.सनंमजागडें प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अ.जा.मो.,रामकुमारभट्ट सभापति जिला पंचायत कबीरधाम,सुषमागनपत बघेल अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा सिमा अंनत पुर्व अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम महेंद्र धृतलहरे जिलाध्यक्ष अ.जा.मो. भाजपा जिला कबीरधाम , मंजुला कुर्रे अध्यक्ष नगर पालिका निगम पंडरिया ,मित्रीन मांडले अध्यक्ष नगरपंचायत इंदौरी, सेवाराम कुर्रे पुर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पंडरिया,रामप्रसाद मिरी अध्यक्ष सतनामी समाज जिला कबीरधाम ,विजय कुमार धृतलहरे संरक्षक सतनामी समाज जिला कबीरधाम ,संतन दास राजमंहत ,दिलीप धृतलहरे मंहत, शिव डिडोरे मंहत ,देवदास टोन्ड्रे जेल अधीक्षक,राजेन्द्र बंजारे ,जेल अधीक्षक,राजेन्द्र डाहिरे ब्रांच मैनेजर, कमल कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष युवा सतनामी समाज,सुखचंद भास्कर महासचिव सतनाम सेना ,अमर कुर्रे समाजिक कार्यकर्ता, राजेन्द्र टंडन मंहत ,के विशेष उपस्थिति में संपन्न होंगा विजय कुमार धृतलहरे संरक्षक सतनामी समाज कबीरधाम ने बताया।
कबीरधाम जिला में लगातार चौथा वर्ष हो जायेगा युवा युवती परिचय सम्मेलन आयोजित होते जिसमें अनेक युवा युवती अपने मन पसंद के वर वधू चुनाव कर अपने दाम्पत्य जीवन सुखमय बिता रहे हैं!आज के युग में एक ही मंच में बड़ी संख्या में विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने से मां बाप को वर वधू ढुढने में आसानी होती है खर्च भी कम होती है इसलिए समाज के लिए युवा युवती परिचय सम्मेलन अति उत्तम साधन हो गया है समाज में यह आयोजन को सराहा जा रहा है और बड़ी संख्या में कल यानी 18 जनवरी को युवा युवती परिचय सम्मेलन के प्रतिभागी पहले से पंजीकरण कराए है और कार्यक्रम के पहले भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी पंजीयन करा कर भाग लेंगे और अपने लिए योग्य वर वधू चयन करेंगे साथ ही परिवार समाज के लिए यह आयोजन लाभकारी होगा! सतनामी समाज इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।




