छत्तीसगढ़रायपुर

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी व होलिस्टिक मेडिसिन चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 जनवरी 2026 को।

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी व होलिस्टिक मेडिसिन चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन 18 जनवरी 2026 को

इलेक्ट्रोहोम्योपैथी एवं होलिस्टिक मेडिसिन से जुड़े चिकित्सकों का राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 18 जनवरी 2026 को जीवोदय विश्वविद्यालय प्रांगण, अभनपुर (नवा रायपुर), छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन का आयोजन नागार्जुन न्यूरोकेयर हेल्थ, वेलनेस एंड रिसर्च सेंटर तथा होलिस्टिक मेडिसिन रिसर्च फाउंडेशन इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन में इलेक्ट्रोहोम्योपैथी और होलिस्टिक मेडिसिन के साथ-साथ एक्यूपंक्चर, एक्यूप्रेशर, हिजामा (कपिंग थेरेपी), काइनेसियोलॉजी, कायरोप्रैक्टिक, साउंड हीलिंग, न्यूरो थेरेपी सहित अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों पर देशभर से आए राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञ चिकित्सक अपने अनुभव, विचार एवं शोध निष्कर्ष प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चिकित्सा पद्धतियों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले योग्य एवं अनुभवी चिकित्सकों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत विशेषज्ञों का मनोबल बढ़ेगा।

संस्था प्रमुख एवं इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सक डॉ. विक्रम सिंह लाहोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाला द्वितीय राष्ट्रीय स्तर का अनूठा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक, प्राकृतिक एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहन देना तथा समाज में इनके प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

आयोजकों के अनुसार यह अधिवेशन चिकित्सकों के लिए आपसी संवाद, ज्ञान-विनिमय और पारंपरिक व वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के प्रचार-प्रसार का सशक्त मंच सिद्ध होगा। आयोजक संस्थाओं ने प्रदेश सहित देशभर के अधिक से अधिक चिकित्सकों, शोधकर्ताओं एवं चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों से इस राष्ट्रीय अधिवेशन में सक्रिय सहभागिता की अपील की है।

Related Articles

Back to top button