
कवर्धा, 08 जनवरी 2025। दामापुर क्षेत्र में हॉफ नदी पर बने पुल के मरम्मत कार्य के लिए कार्यालय कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग, दुर्ग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत प्राक्कलन के अंतर्गत पुल पर आवश्यक सुधार एवं मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सेतु ने बताया कि स्वीकृति के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा तथा आगामी 10 दिवस के भीतर उपरोक्त सुधार कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। मरम्मत कार्य पूर्ण होने से आवागमन सुचारू होगा एवं आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी।



