कवर्धाछत्तीसगढ़

जनगणना 2027 की तैयारी: ग्राम सीमाओं के जियो रिफ्रेंसिंग के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

जनगणना 2027 की तैयारी: ग्राम सीमाओं के जियो रिफ्रेंसिंग के लिए अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण।

कवर्धा, 06 जनवरी 2026। आगामी भारत जनगणना 2027 की तैयारियों के तहत ग्रामों एवं नगरीय क्षेत्रों की भौगोलिक सीमाओं के भू-संदर्भीकरण (जियो रिफ्रेंसिंग) कार्य को सटीक एवं त्रुटिरहित रूप से पूर्ण कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के सभी तहसीलों के चार्ज अधिकारी (ग्रामीण एवं नगरीय) तथा उनके द्वारा नामांकित तकनीकी रूप से दक्ष कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में गूगल अर्थ प्रो के माध्यम से ग्राम एवं नगर सीमाओं के सत्यापन, सुधार तथा अद्यतन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं जिला जनगणना अधिकारी श्री विनय पोयाम ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर समस्त कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता एवं सटीकता के साथ सुनिश्चित किया जाए।

जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा कवर्धा के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी श्री बलवंत सोम कुंवर ने प्रशिक्षण प्रदान करते हुए बताया कि जनगणना कार्य निदेशालय द्वारा तहसील-वार प्रदत्त शेप फाइल का सूक्ष्म परीक्षण कर यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि संबंधित तहसील अंतर्गत सभी राजस्व ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र मानचित्र में समुचित रूप से सम्मिलित हों। यदि किसी प्रकार की विसंगति पाई जाती है, तो आवश्यक सुधार कर संशोधित शेप फाइल समयसीमा में निदेशालय को प्रेषित की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए मानचित्रों की पूर्णता, सटीकता एवं प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें, ताकि जनगणना 2027 का कार्य सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपादित किया जा सके। इस दौरान सभी तहसील के तहसीलदार एवं सीएमओ उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button