कवर्धाछत्तीसगढ़

ममतामयी मिनीमाता की 50 वीं पुण्यतिथि कवर्धा में मनाई गई

कवर्धा-:आज कबीरधाम जिला मुख्यालय में सतनामी समाज के समाजिक कार्यकर्ताओ ने ममतामई मिनीमाता जी की पुण्यतिथि मनाई आप को बता दें मिनीमाता छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण का सपना देखने वाली पहली ब्यक्ति है जब मिनीमाता सांसद रहते हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी जो तत्कालीन प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ राज्य बनाने मांग पुरी ताकत से की थी जो अनवरत छत्तीसगढ़ राज्य अलग से बनाने की मांग तुल पकड़ते रही अंततह तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी ने ममतामई मिनीमाता जी की मांग को पुरा नवंबर 1999 में पुरा करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण किया तथा अविभाजित मध्यप्रदेश में वर्ष 1952 से 1972 तक प्रथम महिला सांसद रहते हुए बाल विवाह रोकथाम छुआछूत निवारण शोषित समाज उत्थान समाज को संस्कारवान बनाने के लिए प्रेरणा देना एवं जीवन में बदलाव के लिए अनेक महत्वपूर्ण कार्य की है ।

जो समाज के लिए अविस्मरणीय अतुलनीय योगदान है आज 11 अगस्त को मिनी माता जी की 50 वी पुण्यतिथि पर माताजी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर मिनीमाता चौक कवर्धा में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि किया गया श्राद्दाजंलि सभा में कबीरधाम जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी जिला पंचायत सदस्य एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि रामकुमार भट्ट समाजिक वरिष्ठ नेता बाबुदासगोप समाजिक वरिष्ठ कार्यकर्ता दरबारी बसपा नेता डॉ.जयप्रकाश बंजारे समाजिक कार्यकर्ता डी पी धृतलहरे समाजिक युवा कार्यकर्ता सतीष डाहिरे जिला प्रभारी बसपा नेता युवा जिला अध्यक्ष कमलेश यादव के अलावा बडी संख्या में समाजिक कार्यकर्ता ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।

Related Articles

Back to top button