कवर्धाछत्तीसगढ़

गुरु रविदास गुरुद्वारा में पंजाब से आए संत महात्माओं का हुआ धर्मोपदेश

गुरु रविदास गुरुद्वारा में पंजाब से आए संत महात्माओं का हुआ धर्मोपदेश

 

पंडरिया. आज सुबह नगर के मध्य स्थित संत शिरोमणि गुरु रविदास गुरुद्वारा प्रांगण में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में धर्मप्रचार हेतु पंजाब से पधारे 11 संत महात्माओं का आगमन हुआ। इस अवसर पर संत महात्माओं ने गुरु रविदास जी की वाणी का संदेश दिया और समाजजनों से आध्यात्मिक जीवन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। महात्माओं ने अपने प्रवचन में बताया कि “आदि धर्म मिशन का शताब्दी वर्ष 22 जून 2026 को खुरालगढ़ साहिब (पंजाब) में मनाया जाएगा, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं।” इस दौरान उन्होंने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संसार में दो प्रकार के परमेश्वर माने जाते हैं – एक जो जीवन को चलाता है और दूसरा जो जीवन का मार्ग दिखाता है। मार्गदर्शक को ही गुरु कहा जाता है, जो आत्मा को मोक्ष के पथ तक ले जाने की राह प्रशस्त करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कोमल बांधेकर ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वास और आडंबर से संबंधित प्रश्न उठाए। इसके उत्तर में महात्माओं ने कहा कि गुरु रविदास जी की वाणी में निहित संदेश को जीवन में उतारने से ही इन सब बुराइयों से मुक्ति पाई जा सकती है।

इस अवसर पर संरक्षक घनाराम बांधेकर, ब्लॉक अध्यक्ष कोमल बांधेकर, रामकुमार चौरसिया, सीताराम बांधेकर, दिलीप बर्वे, राजेंद्र लांझी, चरणजीत, कमलेश पनागर, मनोज बांधेकर, लक्ष्मण बांधेकर, दिनेश, कलेश्वर,भोला, रघुनंदन, सुखचैन, राजेंद्र, विजय, संदीप, महेंद्र सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button