
धारा 4 और 6 के उल्लंघन पर 20 चालान, ग्रामीणों को दी गई समझाइश
कवर्धा, 29 अगस्त 2025। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत जिला कबीरधाम में सोमवार को कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तूरे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अनुपमा तिवारी के मार्गदर्शन में कोटपा 2003 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्यवाही विकासखंड सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम चारभाटा एवं गोछीया में की गई, जहाँ पान दुकानों, थोक किराना स्टोर्स सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जांच के दौरान कोटपा 2003 की धारा 4 और 6 के उल्लंघन पाए जाने पर कुल 20 चालान काटे गए।
कार्रवाई के साथ ही ग्रामीणों एवं दुकानदारों को सिगरेट और तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई तथा कोटपा के नियमों का पालन करने के लिए समझाइश भी दी गई। मौके पर लिखित पम्पलेट्स का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया कि तंबाकू सेवन न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है बल्कि यह कानूनन भी दंडनीय अपराध है।
अभियान के दौरान ग्राम गोछीया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष स्कूल जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ भविष्य की दिशा में सजग रहने का संदेश दिया गया।
इस अभियान का नेतृत्व औषधि निरीक्षक श्री जितेंद्र पाटीदार एवं जिला नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) डॉ. रोशनी पटेल ने किया। अभियान में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल रहे। सीएमएचओ ने बताया कि तंबाकू नियंत्रण कानूनों के उल्लंघन पर इसी तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार की जाती रहेगी।