कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

ग्राम रेहुटाखुर्द के ट्रांसफार्मर जले माह बितने पर भी बदली नही की इसलिए ग्रामीण दिये नेशनल हाईवे की नाकाबंदी की चेतावनी।

ग्राम रेहुटाखुर्द के ट्रांसफार्मर जले माह बितने पर भी बदली नही की इसलिए ग्रामीण दिये नेशनल हाईवे की नाकाबंदी की चेतावनी।

पंडरिया -: बिजली के बिना ग्राम रेहूटा खुर्द लगभग महिना भर से परेशान हैं अंधेरा में गांव डुबा हुआ है 63 HP का ट्रांसफार्मर लगा है जबकि गांव वालों का मानें तो 100 HP की आवश्यकता है बिजली विभाग पंडरिया डोमसरा क्षेत्रिय विधायक भावना बोहरा जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भटट के पास अनेक बार पंचायत के उपभोक्ता गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई है गांव में बिजली के बीना विभिन्न समस्या से जुझना पड़ रहा है पीने पानी के लिए भी ग्रामीण भटक रहे हैं उमश गर्मी से भी परेशान हैं।

वर्षा काल में जहरीली सांप बिच्छू से भी संकट हो गया है इन तमाम समस्या से छुटकारा पाने बिजली विभाग के मनमानी रवैया ने अड़चन पैदा कर दिया है ग्राम रेहुटा खुर्द के ग्रामीण थक हार कर नेशनल हाईवे पंडरिया से मुंगेली बिलासपुर रोड को बंद कर धरना प्रदर्शन करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया एवं Ae Je को भी ज्ञापन सौंपा गया है बिजली विभाग सुधार नहीं करती है तो 1 सितम्बर 2025 को रेहूटा खुर्द में नाकाबंदी कर दिया जायेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिजली विभाग पंडरिया की होगी बता रहे हैं।

Related Articles

Back to top button