कवर्धाछत्तीसगढ़

सहकारी समिति प्रबंधक करोड़ों रुपए पी डी एस बारदाना की नही कर रहे हैं भुगतान संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कहा भुगतान नहीं हुआ तो 1 सितम्बर से करेंगे हड़ताल।

सहकारी समिति प्रबंधक करोड़ों रुपए पी डी एस बारदाना की नही कर रहे हैं भुगतान संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कहा भुगतान नहीं हुआ तो 1 सितम्बर से करेंगे हड़ताल।

कवर्धा -: कबीरधाम जिला के सहकारी समिति प्रबंधक लगभग 10 करोड़ से ज्यादा का पी डी एस बारदाना का भुगतान वर्ष नवम्बर 2018,2019,2020,2021,2022 का नही किया है आप को बता छत्तीसगढ़ राज्य सरकार किसानों का धान खरीदी करती है जिसको रखने के लिए बारदाना की आवश्यकता होती है!ऊक्त बारदाना की पुर्ती सरकार उचित मूल्य दुकान में आने वाले चांवल की बारदाना तब 15 रुपया व 18 रुपया एवं वर्तमान समय 25 रुपया प्रति बारदाना के दर पर खरीदी करती है विपणन विभाग और विपणन विभाग ऊक्त बारदाना को सहकारी समिति को धान उठाव के लिए प्रदान करती है और ऊक्त बारदाना का भुगतान उस समिति के द्वारा उचित मूल्य दुकान जहा से बारदाना खरीदी गई है उसे प्रदान करने के लिए देती है और वर्ष 2018,2019,2020,2021,2022 का खरीदी बारदाना का भुगतान लगभग 10 करोड़ रुपए से अधिक राशि कबीरधाम जिला के सभी समिति को विपणन विभाग प्रदान कर चुकी हैं पर समिति प्रबंधक उचित मूल्य दुकान संचालक को वर्षों बित जाने के बाद भी बारदाना का राशि भुगतान नहीं किये है।

समिति प्रबंधक करोड़ों रुपए गबन कर चुके हैं इसकी शिकायत शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ जिला कबीरधाम के राशन दुकानदार कलेक्टर कबीरधाम एवं उपपंजीयक सहकारी समिति खाद्य अधिकारी विपणन अधिकारी को लिखित में अनेकों बार दें चुके हैं हर बार अधिकारी राशि दिलाने का आसवासन देते हैं पर समिति प्रबंधक से उचित मूल्य दुकानदारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है थक हार कर आज उचित मूल्य दुकान संचालक 1सितम्बर से पहले बारदाना का भुगतान नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने ज्ञापन कलेक्टर और खाद्य अधिकारी से मिल कर दिए हैं जिसमें कलेक्टर ने सिघ्र भुगतान कराने दुकानदार को दिया है!और संबंधित अधिकारियों को दुकानदार के सामने फोन कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देश किया है।

Related Articles

Back to top button