
स्वतंत्रता दिवस पर पंचायत प्रतिनिधियों ने की घोषणाएं
पंडरिया. स्वतंत्रता दिवस के स्वर्णिम अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त का आयोजन किया गया। प्रातःकाल प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें शिक्षक, अतिथि, पालक और बच्चे देशभक्ति गीत व नारे लगाते हुए गाँव के मुख्य मार्गों से गुजरे। पूरे गांव का वातावरण देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। इसके उपरांत विद्यालय प्रांगण में प्रधान पाठक एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे एवं शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क आईडी कार्ड प्रदान किए।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शिक्षक बांधेकर द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया।
शैक्षणिक प्रथम स्थान (पाँचवीं कक्षा) – प्रियांशु श्याम को विशेष गिफ्ट
एकलव्य विद्यालय में चयनित छात्र – प्रियांशु श्याम, आदित्य, गजराज को पानी की बॉटल
अनुशासन – सुप्रिया को कंपास बॉक्स
स्वच्छता – वैशाली, अमृता, अर्पिता को ड्राइंग कॉपी
पर्यावरण सुरक्षा – अंकित, अमन को कलर बॉक्स व कोरा कॉपी
उपस्थिति – हिमांशी (5वीं), धनेश्वर व रुद्र (4वीं), अमित (3री), ईशा व सोनाक्षी (2री), कुलदीप (1ली) को कॉपी व पेन
पंच भागीरथी रमेश पंद्राम ने बच्चों को ₹500 की नगद राशि प्रदान की, और पंचायत की ओर से लेखनी भेंट की गई।
प्रधान पाठक पात्रे ने कि बताया शिक्षक बांधेकर ने बचत राशि योजना की शुरुआत की, जिससे विद्यालय में संचालित बचत योजना के अंतर्गत बच्चों की जमा राशि 5वीं कक्षा पूर्ण करने पर लौटाई जाती है। इस वर्ष 12 विद्यार्थियों को कुल ₹3005 की राशि अतिथियों के हाथों प्रदान की गई, जिससे बच्चों में बचत की आदत विकसित हो रही है।
भविष्य की घोषणाएँ:
उपसरपंच रेखा राधुसिंह ने अगली 15 अगस्त पर कक्षा 1 से 5 तक प्रथम स्थान पर क्रमशः ₹100, ₹200, ₹300, ₹400 और ₹500 देने की घोषणा की।
पंच कुंती रामायण यादव ने कक्षा 1 से 5 तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी व ₹100,
एकलव्य विद्यालय चयनित को मेडल, ट्रॉफी व ₹200,
तथा जवाहर नवोदय विद्यालय चयनित को मेडल, ट्रॉफी व ₹2000 देने की घोषणा की।
कपिल श्रीवास ने आंगनबाड़ी की गेट मरम्मत कराने की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे, शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर, रेखा राधुसिंह, दिनेश, केजऊ, भागीरथी रमेश, कुंती रामायण, भुवन, कपिल, दुखू, जुड़ावन, रामस्वरूप, जयसिंह, सोनसिंह, संतोषी, ननकी, सुशीला, हंसीरानी, गणमान्य नागरिक, पालक, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और स्वतंत्रता दिवस उत्सव में सहभागिता निभाई।