
कवर्धा, 17 जुलाई 2025। कबीरधाम जिले में एक जून से आज तक 295.4 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार कवर्धा तहसील में 249.7 मिलीमीटर, पंडरिया तहसील में 198.9 मिलीमीटर, बोड़ला तहसील में 341.1 मिलीमीटर, सहसपुर लोहारा तहसील में 192.8 मिलीमीटर, रेंगाखार तहसील में 365.5 मिलीमीटर, कुण्डा तहसील में 188.6 मिलीमीटर, पिपरिया तहसील में 419.7 मिलीमीटर और कुकदूर तहसील में 409.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। 17 जुलाई की स्थिति में पिछले चौबीस घंटे में जिले में 2.2 मिलीमीटर वर्षा हुई है, कवर्धा तहसील में 1.1 मिलीमीटर, पंडरिया तहसील में 5.0 मिलीमीटर, बोड़ला तहसील में 1.4 मिलीमीटर, सहसपुर लोहारा तहसील में 0.0 मिलीमीटर, रेंगाखार तहसील में 3.0 मिलीमीटर, कुण्डा तहसील में 2.2 मिलीमीटर, पिपरिया तहसील में 0.0 मिलीमीटर और कुकदूर तहसील में 5.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।