कवर्धाछत्तीसगढ़

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं को मिला कैरियर मार्गदर्शन

दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी’

दृढ़ संकल्प और निरंतर प्रयास ही सफलता की कुंजी’

कैरियर काउंसलिंग से सशक्त होंगी बेटियां, मिलेगा सही दिशा में उड़ान का अवसर 

 

कवर्धा, 17 जुलाई 2025। बालिकाओं के भविष्य निर्माण एवं कैरियर की दिशा तय करने के लिए कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के निर्देश पर महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला कबीरधाम द्वारा “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कैरियर गाइडेंस व काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कवर्धा एवं शासकीय राजमाता विजियाराजे सिंधिया महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित हुआ, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक विशेषज्ञों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्राओं को सफलता की राह में मार्गदर्शन प्रदान किया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

अपर कलेक्टर श्री मुकेश कुमार रावटे ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में छात्राओं को बताया कि दृढ़ संकल्प, निरंतर प्रयास एवं अनुशासन से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए कहा कि जीवन में कठिनाइयाँ जरूर आएँगी, लेकिन निरंतरता बनाए रखना ही असली सफलता है। उन्होंने बालिकाओं से रुचियों को जीवित रखने और अच्छे शौक को विकसित करने की भी प्रेरणा दी।

अपर कलेक्टर डॉ मोनिका कौड़ो ने कहा कि बालिकाओं को सबसे पहले अपने जीवन के लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और लक्ष्य प्राप्ति तक सतत् प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा देते हुए कड़ी मेहनत और धैर्य को सफलता का मूल मंत्र बताया।

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री चंचल यादव ने छात्राओं को हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी तथा स्नातक के बाद उपलब्ध शैक्षणिक व व्यावसायिक अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा, टाइम मैनेजमेंट एवं विषय चयन के संबंध में व्यावहारिक जानकारी साझा की।

कार्यक्रम में श्री प्रमोद शुक्ला, ओ.पी. गुप्ता, श्री विवेक श्रीवास्तव, श्री अजय चंद्रवंशी, श्री दुर्गेश पांडे, श्री सुनील साहू एवं श्री उमेश पाठक सहित अनेक विषय विशेषज्ञों द्वारा बोर्ड परीक्षा की तैयारी, प्रतियोगी परीक्षाओं के स्वरूप, शिक्षा नीति, तकनीकी प्रशिक्षण, स्पेशल एजुकेशन और बालिकाओं के अधिकारों पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। कार्य्रकम की शुरुआत में मिशन जिला समन्वयक कविता सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा की विस्तृत जानकारी देते हुए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रकाश डाला।

श्री अजय चंद्रवंशी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं को सौभाग्यशाली बताया कि उन्हें इस स्तर पर कैरियर काउंसलिंग जैसी सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे वे सही क्षेत्र का चुनाव कर अपना भविष्य संवार सकती हैं।

कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बालिकाओं ने अपने मन की शंकाएं विषय विशेषज्ञों से साझा कीं और समाधान प्राप्त किया।

श्री आनंद कुमार तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में तकनीकी शिक्षा व व्यावसायिक प्रशिक्षण से हर क्षेत्र में आगे बढ़ा जा सकता है। उन्होंने सभी क्षेत्रों को समान रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए बालिकाओं को अपने जुनून का अनुसरण करने की सलाह दी।

कार्यक्रम का समापन श्री सत्यनारायण राठौर, जिला बाल संरक्षण अधिकारी के प्रेरणास्पद उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। उन्होंने बालिकाओं से मार्गदर्शन सत्र में बताई गई बातों को आत्मसात कर जीवन में अपनाने की अपील की।

Related Articles

Back to top button