
कवर्धा,
गौ हत्या और गौ तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा कबीरधाम जिले में एक व्यापक ‘महाहस्ताक्षर अभियान’ की शुरुआत की गई है। शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख श्री प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में यह अभियान जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में तेज़ी से चलाया जा रहा है।
शिवसेना द्वारा जारी पोस्टर में यह स्पष्ट मांग की गई है कि –
गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए।
गौ तस्करी में लिप्त गाड़ियों को राजसात किया जाए।
गौ हत्या करने वालों पर हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
गांव-गांव में निर्मित गौठानों में विशेष रूप से गौ सेवकों की नियुक्ति कलेक्टर दर पर की जाए।
अनिल चंद्राकर (जिला सचिव, कुआं करही क्षेत्र), भोकलू दास डहरिया (बोड़ला प्रमुख), जगदीश साहू (सहसपुर लोहारा), बद्री प्रसाद शुक्ला (पंडरिया विधानसभा प्रमुख), नरेंद्र तिवारी (पंडरिया क्षेत्र प्रमुख), खातू राम धुर्वे (रेंगाखार प्रमुख), देव प्रसाद ‘बिजाई’ (किसान सेना प्रमुख, कबीरधाम), तीरथ राम साहू ,खडौदा (जिला सचिव) हीरालाल वर्मा , बुधारी सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता इस हस्ताक्षर अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।
प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांवों, कस्बों और शहरी क्षेत्रों में शिवसेना कार्यकर्ता आमजन को जागरूक कर इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। शिवसेना का यह अभियान ना केवल धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था की सुरक्षा की दिशा में भी एक अहम कदम बताया जा रहा है।
कबीरधाम जिला उप प्रमुख प्रदीप केसरवानी ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण, संवैधानिक और जन जागरण के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता है, तो भविष्य में शिवसेना जिले भर में व्यापक जन आंदोलन की चेतावनी भी दे चुकी है।
शिवसेना का यह अभियान जिले के सामाजिक और राजनीतिक माहौल में नई हलचल पैदा कर रहा है और इसे स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय परिहार के द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ से हस्ताक्षर अभियान प्रपत्र को एकत्रित कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,छत्तीसगढ़ के राज्यपाल , मुख्यमंत्री को ज्ञापन के माध्यम से सौंपा जाएगा।