अपराधपंडरिया

जनपद पंचायत पंडरिया के परिसर में धीरज चन्द्रवंशी के होटल में अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा लगाई आग!

जल कर खाख हुए ठेला व होटल सामान

*जनपद पंचायत पंडरिया के परिसर में धीरज चन्द्रवंशी के होटल में अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा लगाई आग!*

जनपद पंचायत पंडरिया आग के लपेटे से बाल बाल बचे?

पंडरिया -: होलिका दहन रात्रि में पंडरिया जनपद पंचायत परिसर में धीरज चन्द्रवंशी द्वारा संचालित होटल में आग के हवाले अज्ञात ब्यक्ति द्वारा कर दिया गया या यु कहो होटल को ही होलिका दहन का खेल खेल दिया गया इस घटना ने अनेक सवाल पैदा कर दिया है पंडरिया के कानुन बेवस्था पर तो सवाल उठना लाजमी है पर जनपद पंचायत पंडरिया के परिसर में आग पर होली खेली गई पर इस आग को देखने समझने वाले कोई नही रहा है इससे जनपद पंचायत पंडरिया के सुरक्षा में भी बडी चुक कह सकते हैं धीरज चन्द्रवंशी के रोजी रोटी पर किसी दुष्टता ने तो होली खेल दिया जिससे एक बेरोजगार का रोजगार छीन लिया है उनका सारा जीवन की कमाई को चंद मिनट में राख कर दिया है इसकी जितनी निंदा की जाये कम है न्याय तब संभव होगा इसके दोषी को पुलिस पकड़ कर इसके संपत्ति बेच कर धीरज को सहायता कर दी जायेगी पर दूसरे तरफ गैस सिलेंडर का फटना ठेला का जलना आग जनपद पंचायत के दरवाज़े तक बिखरना पर भी किसी को भनक नही लगना अगर जनपद पंचायत में आग लग गई होती तो क्षेत्र के अनेक लोगों का भविष्य राख हो जाता जनपद पंचायत में रखें हजारों लाखो लोगो का दस्तावेज जल कर खाख में मिल जाती जैसे धीरज चन्द्रवंशी का रोजगार को राख बना दिया गया है इस चुक पर प्रशासन और सरकार को सुध लेनी चाहिए और सिघ्र असमाजिक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की आवश्यकता है!

 

Related Articles

Back to top button