पंडरिया- बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में समर क्लास का आयोजन किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी के सफल मार्गदर्शन में पूरे विकासखंड के स्कूलों में समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में वनांचल के रहमान कापा के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर द्वारा विभिन्न कलाओं में गहन रुचि रखने वाले शिक्षक शिवकुमार बंजारे के साथ मिलकर समर क्लास आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों को कच्चे बांस बैम्बू स्टीक से पेंटिंग सिखाया गया, साथ ही खेलकूद, क्राफ्ट कला, चित्रकला, पेंटिंग, होम डेकोरेशन, मिट्टी के कार्य, कविता, कहानी लेखन, व्यक्तित्व विकास, योग शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता आदि विषयों पर कौशल विकास प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया गया।
प्राथमिक शाला केशली गोड़ान के प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने कहा कि समर क्लास बच्चों को नए अवसर तलाशने, भयमुक्त वातावरण में समय बिताने और नई चीजों को आजमाने का मौका देता है। आत्मविश्वास और स्वतंत्रता को विकसित करने का, बच्चों की झिझक दूर करने हेतु अच्छा मंच प्रदान करता है। संकुल प्राचार्य श्रीमती एन के एक्का, समन्वयक हमिद उल्ला खान के विशेष सहयोग से लक्ष्मण बांधेकर द्वारा बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश का उपयोग, तथा गर्मी के मौसम संबंधी मौसमी बिमारियों तथा समस्या समाधान के उपाय भी बताए गए।