Uncategorized

ग्रीन आर्मी देवपुरी जोन का शपथ ग्रहण संपन्न, जोन कर रही निरंतर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन वृक्षारोपण का कार्य। 

ग्रीन आर्मी देवपुरी जोन का शपथ ग्रहण समारोह कल डाल्फिन ज्वेलों क्लब हाउस में सफलता पूवर्क संपन्न हुआ। पदाधिकारीयों में मुख्य रूप से ज़ोन प्रभारी श्री संजय भौमिक मार्गदर्शक श्री हेमंत ठाकुर जी अध्यक्ष श्री गज मोहन साहू उपाध्यक्ष श्री मुकेश राणा श्री धर्मेन्द्र शुक्ला श्री भवतोष मित्रा श्री अंशुमन पांडेय श्री नीरज तिवारी सचिव श्री सुनील कर्मकार सह सचिव श्री कन्हैया लाल सोनी श्री समीर चटर्जी महिला प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती पार्वती ध्रुव ग्रीन विंग प्रभारी श्री भवतोष मित्रा वाइट विंग प्रभारी श्री पन्ना लाल नायक ब्लू विंग प्रभारी श्री मुकेश राणा मीडिया प्रभारी श्री धर्मेन्द्र शुक्ला जी ने शपथ ग्रहण करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतू वचन बात दोहराई।

जोन प्रभारी श्री संजय भौमिक जी की कुशलम मंच संचालन द्वारा अतिथियों को स्वागत गुलाब गुलदस्ता प्रदान कर किया गया । इस अवसर पर सेंट्रल कोर कमिटी से अध्यक्ष श्री मोहन वल्यानी श्री गुरदीप टूटेजा श्रीमती हरदीप कौर श्री शशीकांत यदु अतिथि स्वरूप मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जोन सचिव श्री सुनील कर्मकार द्वारा संपूर्ण वर्ष का आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत करते हुए वर्ष के दौरान किये गये संपूर्ण गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गई ।

देवपुरी जोन अध्यक्ष श्री गजमोहन साहू (सुबेदार रिटायर्ड) ने बताया कि देवपुरी जोन द्वारा प्रत्येक दिन सुबह वृक्षों की देख रेख अनवरत किया जा रहा जोन सदस्यों द्वारा प्रत्येक अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर पेड़ की डहनीयों की छटाई, वृक्षारोपण, पानी तराई, आदी कार्य किया जाता है मुख्य रूप से हिमालय हाईटस के सामने डेंस फारेस्ट के आधा हिस्सों मे पौधारोपण, एक अक्टूबर स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई, हिमालय हाईटस के समाने, कमलविहार सेक्टर आठ में पौधारोपण, एवं डेंस फारेस्ट की भूमी लेवलींग, देवपुरी में साफ सफाई, पर्यावरण दिवस पर डाल्फिन ज्वेलो में पौधारोपण, आमातालाब में कटीले कांटो की सफाई दिव्य पिपल का देख रेख और विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता अनुसार पेडों की डहनीयों का छंटाई कार्य को अंजाम दिया गया है शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर श्रीमती भारती श्रीवास्तव श्रीमती मोनीका बागरेचा श्रीमती दुर्गा जैन श्री किर्तनदिप राहुल वर्मा डाल्फिन ज्वेलों के स्थानीय निवासी एवं पर्यावरण प्रेमीगण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

ग्रीन आर्मी देवपुरी जोन का यह कार्य दैनिक दिनचर्या में शामिल है। शपथ ग्रहण समारोह के सफल आयोजन हेतू ग्रीन आर्मी देवपुरी जोन अध्यक्ष श्री गजमोहन साहू (सुबेदार रिटायर्ड भारतीय सेना जूनीयर कमीशन आफीसर) ने सबका आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button