पंडरिया- पण्डरिया के पूर्व राजा के स्वर्गवास होने के शोक व उनके सम्मान में पण्डरिया में होने वाली रावण दहन तथा शाही राजा का विजय यात्रा स्थगित किया गया है।
ज्ञात हो की कि पूर्व रियासत पण्डरिया में दशहरे के दिन मां महामाया से ज्योति ज्वॉरा के साथ राजा की पालकी निकलने की परम्परा है एवं राजा के द्वारा रावण दहन करने की परंपरा रही है समाजिक विशिष्टी, गणमान्य जनो, से विचार विमर्स कर राजा हेमंत राज सिंह द्वारा बड़े भाई राजा कृष्णराज सिंह के निधन की एक वर्ष पूर्ण न होने के कारण उनके शोक सम्मान में उत्सव स्थगित किया गया है।
दशहरे के दिन राजा का दर्शन शुभ माना जाता है अतः राजा हेमंतराज सिंह जी से भेंट जोहार के लिये राजमहल प्रांगण में सभी आमंत्रित है। उक्त जानकारी समाज प्रमुख बिरेन्द्र सिंह राज, हरेन्द्र शात जी द्वारा दिया गया।