कवर्धाछत्तीसगढ़

जनपद पंचायत पंडरिया के संचार एवं संकर्म निर्माण स्थायी समिति के निर्विरोध सभापति बने सुशीला अश्वनी यदु।

जनपद पंचायत पंडरिया के संचार एवं संकर्म निर्माण स्थायी समिति के निर्विरोध सभापति बने सुशीला अश्वनी यदु।

दामापुर न्यूज- पंडरिया जनपद पंचायत पंडरिया में सभापति का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें सुशीला अश्वनी यदु को संचार एवं संकर्म निर्माण स्थायी समिति का निर्विरोध सभापति बनाया गया , बता दे की ये लगातार दूसरी बार जनपद पंचायत में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतकर आए इस बार दामापुर क्षेत्र क्रमांक 16 महिला सीट हो गया था जिसके कारण अश्वनी यदु की माता जी सुशीला यदु भाजपा से समर्पित प्रत्याशी रही हैं चुनाव में भारी जनसमर्थन मिला परिणाम स्वरूप चार हजार से भी अधिक रिकार्ड मतों से विजय हासिल हुआ, इस जीत पर अश्वनी यदु ने कहा की जनता का सबसे अधिक आशीर्वाद मिला मैं जीवन भर सभी का आभारी रहूंगा वहीं पार्टी के सभी कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी विधायक श्रीमती भावना बोहरा जी भारती जनता पार्टी जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष सभी पदाधिकारीयों का आपार सहयोग आशीर्वाद मिला जिसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किये वहीं सभापति बनने पर सभी का आभार व्यक्त किया सुशीला अश्वनी यदु के सभापति बनने पर क्षेत्र वासियों ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button