
कवर्धा -: शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है,यह शराब के हर बोतल में लिखा होता है पर लोग आज इस कदर शराब के लत लगा चुके हैं शराब के बिना उनके जीवन अधुरा हो गया है शराब आज इस कदर लोगों की आवश्यकता बन गई है जैसे भोजन हो,हर घर इस शराब से जुड़ चुका है और प्रत्येक परिवार के कोई ना कोई शराब का स्वाद चख रहा है!शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पर आजकल पार्टी या पार्टी के नेता या यह कहना सही होगा सरकार के लिए हानिकारक होते देर नही लग रही है दिल्ली के केजरीवाल सरकार हो या छत्तीसगढ़ के भुपेश सरकार हो शराब कही ना कही हानिकारक साबित हो गया है जो आज तक इन्हें नष्ट करने में लगे हुए हैं जैसे शराबी जब तक पुरी तरह मिट नही जाता तब तक शराब को छोड़ नही सकता इस तरह शराब ने इन नेताओं और सरकार को नष्ट करने में लगी है ।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने कांग्रेस के भुपेश सरकार के खिलाफ जीस तरह शराब के लिए आंदोलन चलाया शराब बंद करो शराब गांव गली घर पहुंच बना दिया पांच साल हल्ला मचाया छत्तीसगढ़ के जनमानस में घर कर गया और शराब घोटाले की बात लाई जिसका खमियाजा आज तक भुगत रहे हैं और छत्तीसगढ़ की जनता इस आशा से भुपेश सरकार को बदल दिया भाजपा के मोदी ग्यारटी है शराब बंद करेंगी तो भाजपा की सरकार विष्णुदेव साय सरकार बन गई छत्तीसगढ़ वासी यें देख रहे हैं शराब के व्यापार दिन दुना रात चौगुना बढ़ गई है आज कोई गांव नही मिलेगा जहा शराब का अवैध दुकान संचालित नही होंगा एक के स्थान पर हर गांव मे तीन चार स्थानों पर शराब बीकते मिल जायेगा ।
आने वाले छत्तीसगढ़ शराब में डुबा हुआ मिलेगा कहते हैं शराब लोगों का दिल दिमाग दोनों खराब करती है तो छत्तीसगढ़ का भविष्य दिल दिमाग विहिन होंगा यह परिदृश्य भंयकर होगी इस मंजर को सोच कर देखें छत्तीसगढ़ का भविष्य अंधकारमय दिखाई पड़ता है आज हर गांव गली में इसकी सच्चाई दिखाई दें रहा है गांव हो या शहर जीस कदर से छोटे छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग शराब के लत लगायें है वह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए कतई अच्छा नही कहा जा सकता है वर्तमान में छत्तीसगढ़ के तत्कालीन रमन सरकार के फैसले शराब दुकान धीरे धीरे कम करने की निती को पलटते हुए रमनसिंह की अध्यक्षता वाले विष्णु सरकार नये शराब दुकान बढ़ाने का फैसला लाकर बता दिया है।
छत्तीसगढ़ में शराब का कारोबार और मजबूत किया जायेगा। और लोगों को असानी से शराब कैसे परोस सकें इस कार्य में विष्णु सरकार लगी हुई है और अच्छी खासी राजस्व जुगाड का मुख्य द्वार शराब की दुकान को मान ली है इस बात का विरोध अंदर ही अंदर छत्तीसगढ़ के जनमानस में तो है पर इसको और सुलगाने का काम कवर्धा निवासी रमेश सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष भगवती मानव कल्याण संगठन शक्ति चेतना पार्टी के कबीरधाम जिला ईकाई ने किया है रमेश सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष ने अपने कबीरधाम जिला ईकाई के साथ छ ग सरकार शराब बंद करने के बजाये और 67 दुकान खोलने और विभिन्न शराब निती में बदलाव कर शराब का कारोबार में बढ़ोतरी कर छत्तीसगढ़ के भविष्य को संवारने के बजाय उजाड़ने में लगी है और अधिक लाभ कमाने के आड़ में शराब मय कर कौशल्या की धरती को सुरा की धरती बनाने में लगी है जिसका भारी विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और चेताया है शराब बंद करो अन्यथा सरकार के खिलाफ घर घर जाकर जागरूक किया जाएगा और भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा भगवती मानव कल्याण संगठन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने शराब निती का विरोध अभियान पुरे छत्तीसगढ़ में चलाने की बात कही है।