
रायपुर…प्रसिद्ध कैमरामेन तोरण राजपूत जिसके फिल्मांकन की ख्याति बॉलीवुड के अलावा छत्तीसगढ़ी फिल्मों में डंका बजता है इन्हीं के निर्देशन आज स्थानीय गड़कलेवा रेस्टोरेंट में छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों के बीच सादे समारोह में आज गुरुवार 6 मार्च को अष्ट विनायक एच. डी. वर्ल्ड एवं सिनेमा 36 प्रोडक्शन के बैनर तले आगामी बनने वाली निर्माणाधीन छत्तीसगढी फिल्म ” हाय पईसा ” का शुभारंभ, मुहूर्त क्लैप कार्यक्रम गढ़ कलेवा (संस्कृति विभाग परिसर) रायपुर मे किया गया है, मुहूर्त शुभ अवसर पर निर्माता, निर्देशन, कहानी,तोरण राजपूत पटकथा, संवाद, स्व. गिरवर दास मानिकपुरी का एवं गीत,मिनेश साहू का संगीत,हितेंद्र वर्मा, कैमरामैन सिद्धार्थ सिंह फिल्म की सहनिर्माता,ऐशवर्या बंजारे होगी |
स्टार कास्ट मन कुरैशी, आकाश सोनी, आस्था शर्मा, हेम लाल कौशल, पप्पू चंद्राकर, पुष्पेंद्र सिंह, अजय सहाय, शिशिर तिवारी व अन्य कलाकारों के बीच सम्पन्न हुआ.।