कवर्धाछत्तीसगढ़

वनांचल के प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में निकाली गई जन-जागरूकता रैली।

वनांचल के प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में निकाली गई जन-जागरूकता रैली।

पंडरिया – विकासखंड अंतर्गत संकुल बिरकोना के वनांचल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में आज स्कूली बच्चों ने मौसमी बीमारी, डायरिया, डेंगू, मलेरिया, सर्पदंश से बचाव हेतु जन जागरूकता रैली निकाली।

प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षिका लता चांदसे के साथ बच्चे हाथों में पोस्टर लिए, नारे लगाते हुए विद्यालय ग्राम में मौसमी बीमारी, मलेरिया, डायरिया, डेंगू, सर्पदंश से बचाव हेतु ग्राम का भ्रमण कर शिक्षक तथा विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया ताकि गंभीर बीमारी से सचेत रहें। अपने आसपास सफाई रखें। रैली में स्कूली बच्चों के साथ तुलसी धुर्वे, रामायण प्रसाद ओग्रे शामिल थे।

Related Articles

Back to top button