कवर्धाछत्तीसगढ़

होली के पुर्व संध्या कवर्धा में तय किमत से अधिक में बेचीं गई शराब ।

होली के पुर्व संध्या कवर्धा में तय किमत से अधिक में बेचीं गई शराब ।

कवर्धा -: छत्तीसगढ़ के तत्कालीन भुपेश सरकार हो या दिल्ली के केजरीवाल हो शराब के मामले में जेल की हवा खानी पड़ गई है !पर शराब के लत सरकार को इस कदर पड़ी है के पिछे छोड़ ही नहीं रहीं है वर्तमान सरकार से शराब के कारोबार में सुधार की उम्मीद है पर आबकारी विभाग अपने आदत से बाज ही नहीं आ रही है पुलिस रोज अवैध शराब का मामला बना रही है इससे प्रमाणित है।

अवैध शराब अब भी गांव गांव में बीक रही है!जबकी आबकारी विभाग में निरीक्षक पदस्थ हैं पर अब तक इन निरीक्षकों द्वारा गांव के अवैध शराब नजर अंदाज की जाती रही है पर पुलिस अवैध शराब का केस बनाती है उसी तरह होली त्योहार के पुर्व संध्या कवर्धा के शराब दुकान में खुले आम तय शासकीय दर से अधिक दर में शराब शासकीय दुकान में विभाग के सहयोग से बेचीं गई है शराब प्रेमी द्वारा मजबूरी में होली त्योहार को देखते हुए अधिक दर भुगतान कर शराब ख़रीदा गया अपुष्ट सुत्रनुसार होली के पुर्व लगभग 8 करोड़ राशि की शराब एक दिन में विक्रय किया गया है।

Related Articles

Back to top button