*कुण्डा* भारतीय युवा कांग्रेस संगठन ने संगठन के विस्तार और युवाओं के हित में काम करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के अनुमोदन से व कबीरधाम जिला प्रभारी चेतन भानु शाली, जिला सह प्रभारी प्रतीक यदु के मार्गदर्शन पर आनंद सिंह ठाकुर के आशीर्वाद से जिला अध्यक्ष चन्द्रभान कोशले द्वारा प्रशांत खाण्डे को कुण्डा युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया।
प्रशांत खाण्डे ने युवा कांग्रेस के समस्त शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी मुझे दिया है उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करूंगा.सभी साथियों द्वारा नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष को बधाई शुभकामनाएं दिएँ मुकेश यादव,शुनील जोशी,सागर दिवाकर, फिरोज खान शुभम साहु जगन्नाथ खांडे, शनि बघेल, शैलेश, अजय बंजारे प्रकाश चंद्रवंशी, तरवर साहू,यशंवत भास्कर,रोमी, राजू चंद्रवंशी, दिलिप, चंद्रवंशी, लाला चंद्रवंशी, दिलिप बघेल शिवम यादव सभी के द्वारा बधाई शुभकामनाएं दिया गया।