पंडरिया -: सड़क किनारे दुकानदार अपनी अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण करने के कारण ग्राहक अपने वाहन सड़क पर खडा कर दुकान से सामान खरीदने लगते हैं इस बीच बिलासपुर नेशनल हाईवे होने के कारण बडी गाडी रोड़ से गुजरने आतीं हैं वही किसानों का गन्ना ट्रेक्टर भी बड़ी संख्या में शक्कर कारखाना आवागमन होने लगा है ट्रैफिक व्यवस्था नहीं होने से वाहन का मनमानी ड्राईवरी है नतीजतन आये दिन सड़क जाम हो जाता है कभी भी अनहोनी घटना घट सकती है प्रशासन अनजान बनी रही तो कभी भी अप्रिय स्थिति बन सकती है आवश्यक है हरी नाला से गांधी चौक पंडरिया का रास्ता सुगंम बनायें जायें।
Related Articles
Check Also
Close