कवर्धाछत्तीसगढ़

भीम रेजिमेंट #नवागढ़_विधानसभा में सीधा संवाद जनता के साथ रैली निकालकर लोगों कों किया जागरूकता।

भीम रेजिमेंट जिला इकाई बेमेतरा के नेतृत्व में नवागढ़ विधानसभा में सीधा संवाद जनता के साथ रैली निकाला गया था जिसमें आगामी चुनाव को देखते हुवे कांग्रेस पार्टी की भुपेश बघेल की सरकार का जन विरोधी नीति वा उनके नाकाम योजनाओं को गिनाने का काम भीम रेजिमेंट द्वारा किया।

साथ हि में संसदीय सचिव विधायक के विधानसभा नवागढ़ क्षेत्र में भूपेश बघेल के वादाखिलाफी के विरोध में उमरिया , दाढी खड़सरा , सेक्टर से ग्राम. छीरहा, प्रतापपुर गनिया होते हुए नवागढ़ तक न्याय यात्रा, निकालकर लोगो के बिच बताया इस झूठे सरकार के खिलाफ जागरूक किया गया इस रैली में मुख्य रूप भीम रेजिमेंट के बेमेतरा जिला प्रभारी रेखराम सोनवानी जिला अध्यक्ष अविनाश घृतलहरे , #जिला_अध्यक्ष_कार्य_बेमेतरा_हेमंत_बंजारे नवागढ़ ब्लाक अध्यक्ष लुमेश टंडन, नवागढ़ ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रकाश घृतलहरे , बेमेतरा जिला उपाध्यक्ष कुंवरजीत, आकाश मारकंडे,जीवन लहरे, विक्की,सूरज, चिंटू डहरे, देवेंद्र टंडन, कोशल, ब्लॉक कार्य. अध्यक्ष पंडरिया राजेश कुर्रे एवं टीम, ताराचंद , रूपेश साहू, दीपक, नोमिश जांगड़े, योगेश बारले, एवं भीम रेजिमेंट जिला इकाई बेमेतरा के सभी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button