कवर्धापंडरियाराजनीति

*पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर पंडरिया SDM कार्यालय पहुचे सैकड़ो बैगा आदिवासी*

*जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में पहुचे कार्यालय*

 

*पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर पंडरिया SDM कार्यालय पहुचे सैकड़ो बैगा आदिवासी*

*जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में पहुचे कार्यालय*

*ग्राम करपी, मुड़की पहुँच मार्ग स्थिति बद से बत्तर तत्काल मरम्मत की गुहार*

*प्रधानमंत्री सड़क योजना में गाँव को जोड़ने प्रधानमंत्री जी के नाम से दिए आवेदन – ग्रामीण*

*15 दिनों में रोड की मरम्मत नही हुई तो पंडरिया कुकदूर मार्ग पर होगा चक्का जाम – रवि चंद्रवंशी*

पंडरिया- एक ओर जहां केंद्र व राज्य की सरकार सड़को का जाल बिछाने के बात करते है वही दूसरी ओर पंडरिया ब्लॉक के आदिवासी समुदाय के लोग पक्की सड़क की मांग को लेकर पंडरिया SDM कार्यालय पहुँच पक्की सड़क के लिए गुहार लगा रहे हैं, ग्राम पंचायत लिमहाईपुर का आश्रित ग्राम करपी,मुड़की के सैकड़ो आदिवासी महिला पुरुष बच्चो सहित पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुचे जहाँ पर तहसीलदार भूपेंद्र चंद्रकार को प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा गया

सभी ग्रामीण पंडरिया क्षेत्र के जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व में पहुँचे थे जहाँ चंद्रवंशी ने कहा कि आज हम लोग गामीणो को पक्की सड़क मीले इसके लिए आवेदन दे रहे हैं साथ ही तत्कालीन मरम्मत के लिए तहसीलदार के द्वारा ग्राम सचिव को फ़ोन के माध्यम से उक्त मार्ग पर तत्काल गिट्टी मुरुम डालकर चलने लायक बनाने की बात कही है यदि आगामी 15 दिनों में यदि ग्रामीणों की मांगे पूरी नही हुई तो जोगी कांग्रेस ग्रामीणों के साथ मिलकर पंडरिया कुकदूर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम करेगा और पक्की सड़क में चलने का अपना अधिकार लेकर रहेंगे

आज ज्ञापन सौंपते हुए प्रमुख रूप से रवि चंद्रवंशी, नानसाय, देवसिंह,तुलसी बाबा, बुधराम, विजय, जलेस्वर, मिलाऊ, मेंदा बैगा, मंतराम, राहुल, संजय, दुखराम दिलप्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

 

 

 

Related Articles

Back to top button