Uncategorizedदुर्गराजनीति

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जन्मदिन सेवा कार्य कर होनहार छात्रों निशुल्क आंखों का चस्मा , मिठाई खिला कर एवं ज़िला अस्पताल दुर्ग में दूध,फल और बिस्किट वितरण कर मनाया गया – अय्यूब खान 

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जन्मदिन सेवा कार्य कर होनहार छात्रों निशुल्क आंखों का चस्मा , मिठाई खिला कर एवं ज़िला अस्पताल दुर्ग में दूध,फल और बिस्किट वितरण कर मनाया गया – अय्यूब खान

 

दुर्ग-:  लोकसभा युवा कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष अय्यूब खान ने जानकारी दी की आज 6 अगस्त को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी का 75 वा जन्मदिन दिन बड़े धूम धाम से मनाया गया है इसी परिपेक्ष हम लोगो गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी का जन्मदिन को सेवा कार्य समाजिक कार्य कर मानने का निर्णय लिया गया था जिसके ग्रामीण अंचल के छत्तीसगढ़ इंजीनियरिंग कलेज एकत्र कर ग्रामीण अंचल के होनहार विद्यार्थीयो जो कॉलेज पढ़ लिख रहे हैं उनके आंखो की निशुल्क जांच कराया गया था इसके पश्चात जिन छात्र छात्राओं के आंखो में 107 में दोष पाया गया था उनके लिये कम ज्यादा नंबर का चस्मा बनवा कर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जन्मदिन के अवसर पर निशुल्क वितरण किया गया साथ ही दुर्ग जिला के शासकीय हॉस्पिटल मे इलाज के दाखिल गरीब मरीज एवं दूरस्थ जगह सेआये मरीजों को दूध पैकेट , बिस्किट पैकेट और फलों का वितरण भी किया गया ।

अय्यूब खान ने ताम्रध्वज साहू के विषय मे बताया पंच सरपंच से राजनीति की शुरुवात कर अनेकों बार विधायक बने है सांसद भी रह चुके है आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के चेयरमैन भी नियुक्त हो चुके ।

वर्तमान दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विधायक साथ ज प्रदेश के गृह मंत्री , लोक निर्माण मंत्री ,कृषि मंत्री , पर्यटन एवं जेल मंत्री है मे पदस्थ है प्रदेश भर अच्छी पुलिशिग साफ सुथरी कानून व्यवस्था , राम वन पथ गमन निर्माण योजना ,राजिम पुन्नी माघ मेला काम कर रहे है छत्तीसगढ मे बेहतर सड़क पुल पुलिया और भवनों के निर्माण लगातर विकास कार्य करवा रहे है

इनके विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण को देखा जा सकता है चौड़ी और पक्की सड़कों का जाल फैल गया है जो कभी रमन सरकार ऊबड़ खाबड़ सड़क हु़वा करती थी वहां आज चम चमाती चौड़ी डामर सड़क सीमेंटी सड़क दुर्ग ग्रामीण क्षेत्रों के गांव गांव में बन चूका है।

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत आने वाले शहरी रिसाली क्षेत्र को को नगर निगम रिसाली बनवा कर सभी वार्डो में सैकड़ों करोड़ों का विकास कार्य करवाया जा रहा है आज रिसाली भी छोटी बड़ी समस्या का निदान भी उनके द्वारा तत्काल कराया जाता है ।

प्रदेश में ताम्रध्वज साहू आज सड़क वाले बाबा के नाम से मशहूर हो गये है ।

सेवा कार्य में प्रमुख रूप सेकांग्रेस नेता अय्यूब खान,प्रोफेसर सी वी राव, कमल शर्मा पुरषोत्तम सोनवानी,राज ठाकुरसोमेश निर्मलकर ,रवि ठाकुर आशीष पटेलरोशन ,शेखदीपक, मानिकपुरी,रीसब राजपूत गुंजन वर्मा,अरविंद पासवान,जागेश यादव बबलू ठाकुर, कर्मजीत सिंह, जी बैनेट, राजबीर, एलेक्स मसीह, ज्ञानेश शर्मा, जे एम खुटे, आर एस ठाकर आदी सहित सैकड़ों युवाजन उपस्थित थे।

 

 

 

Related Articles

Back to top button