Uncategorized

बैगा आदिवासी क्षेत्र के स्कूलों में पदोन्नति हेतु पद नहीं दिखाया गया।मैदानी क्षेत्रों को प्राथमिकता।*

*बैगा आदिवासी क्षेत्र के स्कूलों में पदोन्नति हेतु पद नहीं दिखाया गया।मैदानी क्षेत्रों को प्राथमिकता।*

पंडरिया-शिक्षा संभाग दुर्ग द्वारा सहायक शिक्षक से शिक्षक पर पदोन्नति दी जा रही है।जिसमें मैदानी क्षेत्र के स्कूलों को प्राथमिकता दिनज रही है।मैदानी क्षेत्र के स्कूलों में तीन-तीन पद पदोन्नति हेतु दिए गए हैं जबकि वनांचल बैगा बाहुल्य गांव के स्कूलों में एक भी शिक्षक पदोन्नति में नहीं भरे जा रहे हैं।जोगी छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा पदोन्नति हेतु प्रकाशित रिक्त पदों में सांठ-गांठ की बू आ रही है।जिसमे एक स्कूल में पदोन्नति हेतु 3 पद दिए जा रहे हैं वहीं बैगा आदिवासी बाहुल्य वनांचल ग्राम के स्कूल में विगत 6 वर्ष से एक ही शिक्षक कर रहे हैं,वहां एक भी पद रिक्त नहीं दिखाया गया है।प्रकशित सूची में आदिवासी क्षेत्रों की उपेक्षा की गई है।ब्लाक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंडरीपानी पिछले कई वर्ष से एक ही शिक्षक कार्य कर रहा है,वहाँ पदोन्नति में एक भी पद रिक्त नहीं दिखाया गया है।अर्थात आगे भी इन बैगा आदिवासियों को शिक्षक नहीं मिलेगा।पंडरीपानी के स्थानांतरित शिक्षक को एक शिक्षकीय विद्यालय का हवाला दिया गया था,साथ ही स्थानांतरण भी निरस्त किया गया था।किन्तु अभी रिक्त नहीं दिखाया जा रहा है।इसी प्रकार जिन विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षक का हवाला देकर स्थानन्तरण किया गया था,उन्हीं विद्यालयों में तीन-तीन शिक्षक भेजे जा रहे हैं।पहले से रिक्त विद्यालय में शिक्षक नहीं भेजे जाने से स्पष्ट होता है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा जानबूझकर लाभ प्रदान करने के लिए मैदानी व शहर के आस-पास रिक्त पद दिखाए जा रहे हैं,जबकि वनांचल के स्कूल खाली रहेंगे।श्री चंद्रवंशी ने बताया कि वनांचल के मिडिल स्कूल पंडरीपानी,भुरसी पकरी,शम्भू पिपर में एक ही शिक्षक कार्य कर रहे हैं,जहां पदोन्नति हेतु एक भी पद रिक्त नहीं दिखाया गया है।इसी प्रकार बाहपानी,भाकुर,मंझोली रवन,टकटोईया,भडगा,तेलियापानी,सेंदुरखार,सूरजपुरा कला में केवल दो शिक्षक कार्यरत हैं।इन विद्यालयों में भी एक भी शिक्षक रिक्त नहीं दिखाए गए हैं।उन्होने बताया कि गणित व विज्ञान के पद खाली हैं,सेंदुरखार में गणित व अंग्रेजी के पद रिक्त है।श्री चंद्रवंशी ने बताया कि पदोन्नति में कुछ मैदानी विद्यालय में तीन शिक्षक भेजे जा रहे हैं।जबकि वनांचल क्षेत्रों को भी प्राथमिकता देते हुए सभी जगह दो दो शिक्षक के रिक्त पद दिया जाना था।वर्तमान में जारी रिक्त पद में कुछ विद्यालय में चार शिक्षक रहेंगे वहीं वनांचल के विद्यालय एक या दो शिक्षकों के भरोसे रहेंगे।उन्होने कहा कि वनांचल के बैगा आदिवासियों को भी गणित व अंग्रेजी की शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है,किन्तु शिक्षक के आभाव में बैगा बच्चे 4 वर्षो से इस विषय के शिक्षा से महरूम हैं।श्री चंद्रवंशी ने जल्द ही वनांचल के एक व दो शिक्षकीय विद्यालय में शिक्षक नहीं भेजने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button