बेमेतराराजनीति

राहुल गांधी को नगर पंचायत क्षेत्र नवागढ़ सम्बलपुर खसरा नंबर 659 में 2.50डिसमिल जमिन प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बना कर देने की मांग की गई!

राहुल गांधी को नगर पंचायत क्षेत्र नवागढ़ सम्बलपुर खसरा नंबर 659 में 2.50डिसमिल जमिन प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बना कर देने की मांग की गई!
नवागढ़ -: देवादास चतुर्वेदी पुर्व नगर पंचायत नवागढ़ उपाध्यक्ष ने अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ को एक पत्र लिख कर नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत सम्बलपुर रोड में खसरा नंबर 659 में ढाई डिस्मल जमीन एलाट कर प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बना कर सांसद एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पक्का मकान में रहने का सपना पुरा करने प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पत्र लिखा है!आप को बता दें देवादास ने ये पत्र इस लिए लिखने का जिक्र किया है हाल ही में कांग्रेस पार्टी के 85 वा अधिवेशन में शामिल कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी ने 24,25,26, फरवरी 2023 के अपने भाषण में कहा है उनके पास एक इंच जमीन नहीं है और ना पक्का मकान है जीसमे रह कर पक्का मकान में रहने का सपना पुरा कर सके ! इसलिए नवागढ़ के देवादास अपने कुछ और लोगों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम अनुविभागीय अधिकारी नवागढ़ को 9मार्च 2023 को पत्र लिखकर ढ़ाई डिस्मिल जमिन और प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान देने की मांग कीया है!

Related Articles

Back to top button