15,16फरवरी को इन्डिया हैबिटेड सेंटर के दिल्ली स्थित जकरान्दा हॉल में भारत सरकार के केंद्रीय खाद्ध आपूर्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित Transformation of Fair Price Shop के लिए आयोजित सेमिनार में आमंत्रित आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष ओमकार नाथ झां राष्ट्रीय महासचिव विशम्भर बासू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद भाई मोदी ने किया डिपो होल्डर के लिए 50 हजार रुपए माहवार आमदनी।
दिल्ली -: balluram.com
दिनांक 15,16फरवरी 23को इन्डिया हैबिटेड सेंटर के दिल्ली स्थित जकरान्दा हॉल में भारत सरकार के केंद्रीय खाद्ध आपूर्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित Transformation of Fair Price Shop के लिए आयोजित सेमीनार में भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय ने आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के राष्ट्रीय नेताओं को भाग लेकर देश के देश के 5.34 लाख पी.डी.एस.डीलरों की ओर से बात रखने आमंत्रित किया था आमंत्रण पर भारत सरकार के खाद्य मंत्रालय द्वारा आयोजित सेमीनार में फेडरेशन के पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन ऑल इंडिया फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वंभर बासु द्वारा प्रस्तुत किया गया, और देश के सभी डिपो होल्डर का आमदनी 50 हजार महिना कम से कम होने की मांग को प्रमुखता से रखे हैं।
फिर मंच पर केंद्रीय खाद्ध सचिव श्री संजीव चोपड़ा ,सीनियर ईकानामिक एडवाइजर मैडम ममता शंकर डायरेक्टर NFSA &P.D विवेक शुक्ला सहित सभी राज्यों के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति रही,और राशन दुकान में सी एस सी संचालन करने पर मंत्रालय की ओर से जोर दिया गया पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद भाई मोदी ने सी एस सी सेटंर से दुकानदार की आमदनी पर जोर देकर चिंता ब्यक्त किया और प्रशासन से पुछा आमदनी का साधन ,तो राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओमकारनाथ झां ने सी एस सी सेटंर का संचालन देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के राशन दुकानदार तक संचालित करने और जिला स्तर पर प्रशिक्षण पर जोर दिया आज के एतिहासिक राष्ट्रीय सेमिनार में फेडरेशन की ओर से वर्किंग प्रेसिडेंट श्री ओंकार नाथ झां (झारखंड),सिनियर वाईस प्रेसिडेंट श्री प्रहलाद भाई मोदी(गुजरात) ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह (उत्तरप्रदेश) ने उपस्थित थे,।