सुदूर वनांचल छेत्र होने के कारण मूलभूत सुविधाओं से दूर है छिंडीडीह के रहवासी
आदिवासीयो को बिजली सुविधा दिलाने राष्ट्रपति जी के नाम लिखेंगे पत्र – रवि चंद्रवंशी
स्थानीय विधायक से गुहार लगाने के 4 महीने बाद भी कोई पूछ परख नही – स्थानीय निवासी
15 साल बीजेपी और 4 साल सिर्फ आदिवासी हितों के नाम सरकार चलाते रहे परन्तु वास्तविक सच्चाई सबके सामने है -रवि चंद्रवंशी
पंडरिया- कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक का एक ऐसा ग्राम पंचायत छिंडीडीह है जहाँ सैकड़ो आदिवासी परिवार आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है, आजादी के 75 साल में अमृत महोत्सव की झलक से कोसो दूर सुदूर वनांचल में रहने वाले आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से दूर है
जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि पंडरिया छेत्र दौरे के दौरान जब हम ग्राम छिंडीडीह के लोगो से मिलने पहुचे तब वहां के निवासियों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि हमारे ग्राम में आज तक बिजली कि तारे नही पहुची है, इस सम्बंध में हम लोगो ने कई बार स्थानीय अधिकारियों से गुहार लगाई पर कुछ सुनवाई नही हो रहा,4 महीने पहले स्थानीय विधायक से भी मिलकर बिजली सुविधा दिलाने की मांग किये थे पर आज तक बिलजी नही पहुँच पाई।
रवि चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे छेत्र के आदिवासी परिवारो को आज बिना बिजली सुविधा के निवास करते देखना बहुत ही पीड़ा दायक है एक ओर जहां हम आजादी के 75वे वर्ष की गाथा गा रहे हैं वही दूसरी तरफ हमारे आदिवासी भाई आधुनिक सुख सुविधा से लाखों कोष दूर है
रवि चंद्रवंशी ने बताया कि ग्राम छिंडीडीह के निवासियों की बाते वो अपनी पार्टी की माध्यम से माननीय राष्ट्रपति जी तक पहुचाने का काम करेंगे ताकि जल्द से जल्द ग्राम छिंडीडीह के हमारे आदिवासी परिवारो को बिजली कि सुविधा मिल सके,साथ ही छत्तीसगढ़ की पूर्व व वर्तमान सरकारों पर भी आदिवासी हितों की बात पर सिर्फ राजनीति करने की बात कही।।