शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय बैठक में कटौती और कमिशन पर धरना प्रदर्शन ना कर न्यायालय की लडाई पर सहमति बनी।
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया जी उपस्थिती पर गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला के पिकनिक स्पॉट लक्ष्मणधारा खोडरी में दिनांक 2/12/2022 का अंतिम बैठक आयोजित किया गया!बैठक में प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे हैं जो नहीं आ सके उनका सैद्धांतिक सहमति लिया गया है शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय बैठक में दुकानदार और विक्रेताओं ने वर्तमान समय में 7 वर्ष के बाद राशन कटौती और जांच के नाम पर दुकान की कार्यवाही के अलावा संगठन विस्तार और मार्जिन राशि में बढ़ोतरी और सिघ्र भुगतान पर चर्चा हुई।
उपस्थित पदाधिकारी एवं विक्रेता दुकानदार से चर्चा करते हुए सहमति और सुझाव लिए जीसमे बात आई छत्तीसगढ़ सरकार के साथ शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ है सरकार से निवेदन के साथ अपिल किया है शासन व सरकार से भी विगत 2017 से कटौती नहीं करना मेनवल वितरण का आनलाइन नहीं घटवाना,आनलाइन वितरण पर चुक वस अपलोड की सरलता से साफ्टवेयर में दुकानदार को जानकारी कि सुविधा नही दिलाना,द्वारप्रदाय योजना अन्तर्गत दुकान में तौल कर भंडारण नही करवाना दुकान हस्तांतरण में चार्ज पुर्ण नियम का पालन नही कराना जैसे अनेक विसंगतियों से कम पढ़े लिखे अप्रशिक्षित दुकानदार एवं विक्रेताओं से भी चुक हुई है यह बात दुकानदारों ने बैठक में स्विकारी है पर शासन और सरकार से भी चुक हुई है पर सिर्फ दुकानदार को मात्र दोषी मानते हुए वसुली और कार्यवाही लगातार प्रदेश के अनेक स्थानों में चालू है जींस पर विराम लगानें सरकार से निवेदन किया गया है और कटौती की वसूली सिर्फ दुकानदार से करना उचित नहीं है छत्तीसगढ़ के दुकानदार को मात्र 30 रुपया मार्जिन राशि चावल में दिया जाता है 5 रुपया शक्कर में दिया जाता है जबकी बेगारी का काम अधिक लिया गया है पर भी सरकार के साथ दुकानदार खड़ी है।
दुकानदार सरकार के खिलाफ अपने मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल फिर हाल नहीं होगी पर न्याय की गुहार राज्य के खाद्य मंत्री खाद्य सचिव व संचालक नागरिक आपूर्ति निगम से पुनः करने कही गई है बाऊजुद सरकार समस्या का समाधान नहीं करती है तो संघ फिर न्यायालय में याचिका दायर करेंगी जीसपर सभी दूकानदार अपनी सहमति जताई है!संघ के अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया ने संगठन का विस्तार करते हुए पुरे प्रदेश में संगठन का सदस्य अभियान चलाया जाएगा इसके लिए एक वर्ष के सदस्य 500 रुपया शुल्क अदा कर सदस्य प्रभारी के पास दुकानदार विक्रेता अवश्य बनें ताकी आप की ताकत संघ की ताकत बन कर कल्याण दुकानदार एवं विक्रेता का हो सकें! इसलिए सभी जिला अध्यक्ष व प्रभारी की नियुक्ति कर सदस्य बुक दिया गया है जिसे अगामी 15/12/2022 तक पुर्ण कर जमा करने पर सभी प्रभारी सहमति जताऐ है।
वही दुर्ग जिला के रामअकबाल यादव जी को जिला अध्यक्ष जिला सरगुजा सितापुर से राजाराम यादव को जिला अध्यक्ष व सदस्य प्रभारी बनाया गया है वहीं जसपुर जिला के बगीचा से आये मनोज यादव सदस्य प्रभारी बनाया गया है और बिलासपुर जिला से सम्मानित असलम मेमन को सदस्य प्रभारी नियुक्त किया गया है साथ ही प्रदेश के संरक्षक भी बनाया गया है!गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला के खाद्य अधिकारी एवं फुड इंस्पेक्टरों ने दुकानदार के बीच में आकर सराहा और सुझाव के साथ आवश्यक जानकारी भी दुकानदार को दिया साथ ही नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रभारी और कर्मचारी भी शामिल होकर दुकानदारो को प्रोत्साहित किया इससे संघ के पदाधिकारी ने हमारे सभी अधिकारी कर्मचारी को सम्मानित करते हुए स्वागत सत्कार किया है!इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल कोषाध्यक्ष विजय राठौर महासचिव विजय धृतलहरे प्रदेश प्रदेश सलाहकार लक्ष्मण भट्ट विशेष बंजारे वासकल बंजारे रामअकबाल यादव असलम मेमन कांति सांहू योगदत साहू लखन यादव महेन्द्र पाण्डेय राजाराम यादव मनोज यादव के अलावा बडी संख्या में दुकानदार मौजुद रहे हैं।