कवर्धाछत्तीसगढ़

विकास खण्ड स्तरीय युवा महोत्सव 22 नवंबर को पंडरिया में आयोजित ।

पंडरिया -: आज देर शाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया श्री डी.आर.डाहिरे ने अपने एक आदेश जारी करते हुए तहसील के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश किया है। जिसमें राज्य सरकार के मंशानुरूप प्रदेश के युवाओं का प्रतिभा का प्रदर्शन करने और उनके काबिलियत का उपयोग करने के उद्देश्य से सम्मेलन कराने निर्देशित किया गया है इसके पालन करते हुए पंडरिया तहसील स्तरीय समुदायिक भवन एवं आत्मानंद स्कूल मैदान में दिनांक 22/11/2022 दिन मंगलवार समय 10 बजे से आयोजित किया जाएगा।

इस सम्मेलन में शामिल 15साल से 40 वर्ष उम्र के युवा युवती को शामिल किया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में कला कृतियों व कला संगित वादन में बांसुरी हारमोनियम गिटार तबला वादक जैसे अनेक वादक नृत्य में सुवा ददरिया कर्मा पंथी राऊत नाच कथक जैसे अन्य कला का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर युवा महोत्सव में दिखाई देगा इसके तैयारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया ने सभी विभाग प्रमुखों को डियुटी लगाई है और सफल आयोजन का तैयारी में जुट गए हैं।

Related Articles

Back to top button