कवर्धाछत्तीसगढ़

स्वप्निल डाहिरे का CIMS Bilaspur MBBS में चयन

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलते ही परिवार और पिपरिया नगर पंचायत में खुशी का माहौल है,लगातार बधाई मिल रही है,स्वप्निल डाहिरे पिता श्री राजेन्द्र डाहिरे(ब्रांच मैनेजर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक परिछेत्र कवर्धा)माता श्रीमती पार्वती डाहिरे पैतृक गांव झिटकनिया (फास्टरपुर) के निवासी है।स्वप्निल बचपन से ही पढ़ाई में होनहार है पूर्व में जवाहर नवोदय विद्यालय कवर्धा में चयन हुआ था,गुरुकुल पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट रहे है फिर अपनी कोचिंग उत्तराखंड के एक सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान प्रदीप अकादमी से किया।स्वप्निल को अपने माता पिता और कोचिंग संस्थान,स्कूल,गुरुजनों का बेहतर सहयोग मिला,इसके लिए उन्होंने सबका धन्यवाद किया और बताया डॉ बनकर लोगो की बेहतर स्वास्थ्य का ध्यान रखूंगा।इस अवसर पर श्री एन.डी.कुर्रे(रिटायर्ड रजिस्ट्रार), श्री राजकुमार कुर्रे(डिप्टी डारेक्टर रोजगार कार्यालय, दुर्ग),डॉ वीरेंद्र कुर्रे( चाइल्ड रोग विशेषज्ञ, मेकाहारा) ,श्रीमती गिरजा पाटले(प्रगतिशिल सतनामी समाज),जितेंद्र डाहीरे , श्री रामकुमार कुर्रे, डॉ विजय कुर्रे, विनोद कुर्रे,श्री राजेन्द्र बारले (अधिवक्ता &बाल कल्याण समिति सदस्य), खिलेश बंजारे(प्रदेश संयोजक सतनामी समाज),विकास कुर्रे,श्री विजय घृतलहरे पत्रकार श्री महेंद्र कुम्भकार (अध्यक्ष न.प.पिपरिया), कमलकांत नाविक (पार्षद) नगरवासी, मित्रो एवं परिजनों ने बधाई प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button