 स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से होगा शिक्षा में तकनीक का समावेश: डॉ वीरेन्द्र साहू
स्मार्ट क्लास के शुभारंभ से होगा शिक्षा में तकनीक का समावेश: डॉ वीरेन्द्र साहू
जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने ग्राम कोको स्कूल में किया स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
कवर्धा। जिले के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट स्कूल बनाने की दिया में किए जा रहे प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के शानदार प्रयासों के तहत गत मंगलवार को कवर्धा विकासखंड के अंतर्गत संचालित 17 शासकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लास सुविधा का शुभारंभ करते हुए शिक्षा के डिजिटलीकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई। इसी कड़ी में जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने ग्राम कोको में संचालित शासकीय स्कूल में बतौर मुख्य अतिथि स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया। इस अवसर श्री साहू ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है, क्योंकि हम अपने विद्यालय में स्मार्ट क्लास जैसी आधुनिक सुविधा का शुभारंभ कर रहे हैं। यह केवल एक तकनीकी परिवर्तन नहीं, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत है। उन्होने कहा कि आज की दुनिया में ज्ञान ही सबसे बड़ी शक्ति है और जब शिक्षा में तकनीक का समावेश होता है, तो वह ज्ञान और भी प्रभावशाली बन जाता है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से हमारे विद्यार्थी अब सिर्फ किताबों से नहीं, बल्कि चित्रों, वीडियोज़, और इंटरएक्टिव कंटेंट के जरिए सीख सकेंगे। इससे न केवल उनकी समझ बढ़ेगी, बल्कि सीखने में रुचि भी जागेगी। जिला पंचायत सभापति डॉ. वीरेन्द्र साहू ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। गांव-गांव और शहर-शहर में जब शिक्षा डिजिटल रूप लेगी, तभी हम सच्चे अर्थों में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर पाएंगे। मैं विद्यालय परिवार को बधाई देता हूं कि उन्होंने इस पहल को अपनाया और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा से जोडऩे का बीड़ा उठाया। मुझे विश्वास है कि हमारे बच्चे आने वाले समय में इसी तकनीकी शिक्षा के बल पर देश का नाम रोशन करेंगे।
————————
 
				 
					
 
					 
						



