कवर्धाछत्तीसगढ़

बहुजन समाज पार्टी कबीरधाम जिला ईकाई ने दिया बजरंगदल के खिलाफ कार्यवाही सिघ्र करने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र।

बहुजन समाज पार्टी कबीरधाम जिला ईकाई ने दिया बजरंगदल के खिलाफ कार्यवाही सिघ्र करने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र।

कवर्धा -: बजरंग दल के ऊपर लगातार आम नागरिक से लेकर राजनीतिक दल विभिन्न आरोपों का शिकायत का श्रृंखला चल पड़ी है इसी कड़ी में कुर्मी समाज के द्वारा बजरंग दल के खिलाफ थाने का घेराव व मांग पत्र दिया गया है दूसरे तरफ बजरंग दल भी आनंद चंद्रवंशी के खिलाफ कार्यवाही की मांग कल थाने का घेराव कर किया है किंतु कल ही बहुजन समाज पार्टी के जिले के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर ग्राम सिंघानपुरी में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सिंघानपुरी के पूर्व सरपंच व बसपा नेता शशि कपूर बंजारे पर भी प्राण घातक हमला करने का शिकायत दर्ज कराई है बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉक्टर रामाधार बघेल डॉक्टर जयप्रकाश बंजारे व जिला अध्यक्ष हेतराम चंद्रवंशी ने पुलिस अधीक्षक कबीरधाम से मिलकर शिकायत पत्र दिया है और बताया है कि बजरंग दल के सागर साहू व अन्य साथी के द्वारा शशि कपूर बंजारे को सिंघानपुरी में उनके घर के सामने मारपीट करने की कोशिश की शशि कपूर बंजारे उनकी उग्रता को देखते हुए अपने घर में घुसकर जान बचाई है।

बताया गया है उनके घर के दरवाजे तक उनको दौड़ाया गया और उनसे मारपीट करने की कोशिश की गई इस बात से आहत बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को कहा है बजरंग दल पर अगर कार्रवाई नहीं की गई तो बहुजन समाज पार्टी उग्र आंदोलन करेगी !ज्ञापन सौंपने वालों में बसपा जिलाध्यक्ष हेतराम चंद्रवंशी बसपा नेता शशि कपूर बंजारे डा. रामाधार बघेल डा जय प्रकाश बंजारे गनेश साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button