कवर्धाछत्तीसगढ़

आज अग्रसेन भवन जवाहर नगर में अग्रवाल महिला मंडल की बैठक आयोजित की गई

[web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”महतारी वंदन योजना – लाभार्थी आवेदन एवं भुगतान की स्थिति ” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_title” view=”circles” /][web_stories title=”false” excerpt=”false” author=”false” date=”false” archive_link=”true” archive_link_label=”https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/beneficiary-application-status” circle_size=”150″ sharp_corners=”false” image_alignment=”left” number_of_columns=”1″ number_of_stories=”5″ order=”DESC” orderby=”post_date” view=”circles” /]

1. सर्वाइकल केंसर पर क्लास, 2. कमजोर वर्ग में निशुल्क वैक्सीन लगाएंगे।

मुरारका ने बताया की महिलाओं पर कैंसर रोग से संबंधित विषयों पर डॉ सुमन मित्तल डॉक्टर सुनीता कनाई ने बारीकी से कैंसर की जानकारी दी।

मुरारका ने बताया की,इस अवसर पर अध्यक्ष विजय अग्रवाल माया मुरारका, ममता अग्रवाल, राज पन्ना बंसल,राजकुमारिजी, प्रीती जी, सुमनजी, प्रिया adv,रचना अग्रवाल, शशि अग्रवालकी200महिला बहने उपस्थिति में सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन के जागरूकता के लिए अग्रवाल महिला मंडल की बैठक में डॉक्टर सुमन मित्तल ने कहा कि वैक्सीन आ चुकी है, वैक्सीन के लग जाने से 99% बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से मुक्ति मिलेगी, ब्रेस्ट कैंसर और अन्य कैंसर पर भी दोनों डॉक्टरों ने अपने-अपने सुझाव रखें आने वाले समय में अग्रवाल समाज के प्रत्येक मोहल्ला समिति में महिला मंडल ने निर्णय लिया की हर रविवार को प्रत्येक मोहल्ला समिति में सर्वाइकल कैंसर अन्य कैंसर के संबंध में जागरूकता शिविर और वैक्सीन लगाने पर चर्चा करेंगे औरअग्रवाल महिला मंडलके प्रभारी कैलाश मुरारका ने बताया की यह भी निर्णय लिया की अति शीघ्र ही जिन बच्चियों की उम्र 9 साल से 15 साल है उनको और उनके परिवार में भी जागरूक करके वैक्सीन लगाने का काम प्रारम्भ करेगें , अग्रवाल समाज के साथ-साथ दूसरे वर्गों में भी इसकी जागरूकता करने का काम करेंगे और जो कमजोर वर्ग के लोग हैं उनके बीच में भी वैक्सीन लगाने का काम अग्रवाल समाज निशुल्क वैक्सीन लगवाने का कैम्प लगाएंगे।

Related Articles

Back to top button