विगत 28 जून 2025 की शाम अग्रसेन भवन कवर्धा में छत्तीसगढ़ कवर्धा जिला एग्री इनपुट यूनियन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री भूखन साहू जी को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया ।
विगत 28 जून 2025 की शाम अग्रसेन भवन कवर्धा में छत्तीसगढ़ कवर्धा जिला एग्री इनपुट यूनियन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री भूखन साहू जी को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया ।

विगत 28 जून 2025 की शाम अग्रसेन भवन कवर्धा में छत्तीसगढ़ कवर्धा जिला एग्री इनपुट यूनियन की बैठक संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से श्री भूखन साहू जी को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया ।
तत्पश्चात जिले के चारों ब्लॉकों से उपस्थित व्यापारी भाइयों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष का फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर जिले के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुखता से विजय गुप्ता, प्रिंस सलूजा, संतोष साहू , कमल कुर्रे , विजय वैष्णव , चिंताराम चंद्रवंशी, बिसेन वर्मा , संजय अग्रवाल, रिंकू जैन, गुलाल चंद्राकर , भागवत चंद्राकर, जितेंद्र कशयप, जितेन चंद्रवंशी, रफीक कुरैशी, सलीम खान , रामकुमार पटेल , शिव पटेल, राकेश साहू, मनीष वर्मा, केशव चंद्रवंशी, सहित लगभग जिले से 60 व्यापारी उपस्थित थे। तत्पश्चात संघ के सभी व्यापारी उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री श्री विजय शर्मा जी से सौजन्य भेंटकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया । माननीय मंत्री जी ने समस्त व्यापारियों को सहयोग करने का आश्वासन प्रदान किया । नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भूखन साहू ने बताया कि शीघ्र ही संघ की बैठक आहुत कर जिला पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा । कवर्धा जिला एग्री यूनियन प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के एग्री संगठन से जुड़ा हुआ है ।