छत्तीसगढ़संपादकीय

डॉ. रमनसिंह को छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनाया जायें- विजय धृतलहरे

कवर्धा -: वर्तमान विधानसभा चुनाव में एतिहासिक भाजपा के जीत में रमनसिंह का चेहरा प्रथम स्थान रहा छत्तीसगढ़ के लगभग सभी विधानसभा प्रत्याशी डॉ.रमनसिंह का चेहरा को अपने चुनाव प्रचार में सामने रख कर जनता के बीच गये है देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ग्यारंटी है, तो चाडक्य अमितशाह की रणनीति तो ,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का सुझबुझ है वहीं,ओममाथूर ,नितिन नवीन के मौजूदगी प्रबंधन है तो रमनसिंह के 15 साल का विकास को छत्तीसगढ़ के जनता के सामने लाया गया है तो छत्तीसगढ़ के जनता भुपेश बघेल के तुलना में रमनसिंह को बेहतर पाया है।

इसलिए समाजिक कार्यकर्ता विजय धृतलहरे ने छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को छत्तीसगढ़ के जनभावना को समझते हुए ,अगामी लोकसभा चुनाव में लाभ पाना है और छत्तीसगढ़ के विकास कराना है तो एक ही नाम तय हो वह डॉ.रमनसिंह को मुख्यमंत्री सिघ्र घोषित किया जाये ।

Related Articles

Back to top button