कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

चैतराम राज बसपा प्रत्याशी पंडरिया ने क्षेत्र के जनता का आभार जताया।

पंडरिया -: बहुजन समाज पार्टी एवं गोगंपा से पंडरिया विधानसभा के प्रत्याशी चैतराम राज पंडरिया क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधू ,ब्यापारी बंधू ,बसपा,गोगंपा के पदाधिकारी, पार्टी सदस्य,समर्थक, शुभचिंतक, बामसेफ,मतदाता ,जनता का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने के लिए आभार जताया है ।

साथ ही बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती की 9 नवंबर 2023 को बिलासपुर आगमन हो रहा है । जिसमें कबीरधाम जिला से अधिक से अधिक संख्या में बहन मायावती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण भी किया है आभार व्यक्त करने वालों में बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश बंजारे गोगंपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ पोरते विधानसभा प्रत्याशी चैतरामराज अन्य पदाधिकारी ने किया है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button