कवर्धाछत्तीसगढ़

आज नव नियुक्त अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के पी खान्डे कवर्धा प्रवास पर समाज के लोगों से लिया बैठक।

कवर्धा -: आज कवर्धा नगर के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के द्वारा नव नियुक्त अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष के पी खान्डे प्राधीकरण सदस्य श्रीराम बघेल के साथ पहुंचे हुए थे । आयोग अध्यक्ष खान्डे ने नगर के सर्व सुविधायुक्त सर्किट हाऊस में दोपहर 1 बजे पहुंचे थे जहा कबीरधाम जिला के अनुसूचित जाति के बुद्धिजीवी वर्ग का बैठक आयोजित किया जिसमें आयोग अध्यक्ष ने राज्य में आरक्षण 12% कर दिया गया था उसे माननीय हाईकोर्ट ने गलत बताते हुए बिते दिन फैसला देते हुए अनुसूचित जाति का आरक्षण 16% कर दिया है पर इस फैसले से माननीय सुप्रीम कोर्ट में अपिल डाला गया है जिसके विरुद्ध केविएट डाला गया है इसलिए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपिल खारीज किया है पांच लोगों ने अपिल किया है जीसमे चार को पहले ही खारीज किया अभी अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग किये हैं जानकारी आई है पर माननीय सुप्रीम कोर्ट अपिल स्वीकार करेगी नहीं क्योंकि आरक्षण लागू करना सुप्रीम कोर्ट ने ही तय किया है।

अपने खुद का फ़ैसला को माननीय सुप्रीम कोर्ट खारीज नहीं करती है तो जो फैसला माननीय हाईकोर्ट ने फैसला किया है उसे राज्य सरकार को लागू करना पड़ेगा अगामी 2 दिसंबर को अध्यादेश ला रही है उसमें आयोग निगाहें रखी है वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में 16% आरक्षण लागू सिर्फ मेडिकल कॉलेज सीट में पालन किया गया है बाकी विभाग ने आरक्षण का पालन नही कर रही है उसे भी आरक्षण लागू कराना है आयोग अध्यक्ष के पी खान्डे ने बताया समाज के विभिषण, जयचदों को पहचान कर उनसे दूर रहना होगा क्योंकि पिछले बार आरक्षण 12% कराने में समाज के हि कुछ लोग शामिल थे उन विभिषण से सावधान रहना होगा आज आयोग अध्यक्ष के पास कवर्धा से अनुसूचित जाति के अनेक लोगों ने कबीरधाम जिला में समाज के समस्या को अवगत कराया वही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के अध्यक्ष गौकरण ने कबीरधाम जिला के शिक्षा विभाग पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायत विभाग के समाजिक कर्मचारी अधिकारी को प्रताड़ित किया जा रहा है थोक के भाव में अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है स्वास्थ्य विभाग में भारी संख्या में ट्रांसफर किया गया है जब से नया जिला स्वास्थ्य अधिकारी आया है तब से अनुसूचित जाति वर्ग के कर्मचारी को टार्गेट किया जा रहा है वही पुलिस विभाग में भी प्रताणित किया जाता है ।

कुकदूर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा डाक्टर गोकुल बंजारे ने लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुजाय मुखर्जी एवं स्वप्निल तिवारी खंण्ड चिकित्सा अधिकारी द्वारा जानबूझकर आर्थिक मानसिक रुप से परेशान किया जानें का शिकायत किया है साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दर्जनों कर्मचारी को चुन चुन कर ये दोनों अधिकारी जातिवादी मानसिकता का परिचय देते हैं जीसे रोकने और कर्मचारी अधिकारी का संरक्षक बनने आवेदन किया गया है जीस पर आयोग अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही करने का भरोसा दिलाया है इस अवसर पर कबीरधाम जिला सतनामी समाज अध्यक्ष रामप्रसाद मिरी सतनामी समाज संयोजक विजय धृतलहरे पुर्व जिला अध्यक्ष अगमदास अनंत पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अनंत सतनामी समाज के वरिष्ठ नेता बाबूदास गोप जोहन खान्डे राजेन्द्र खान्डे अश्विनी कोसले जयप्रकाश बंजारे भरत बर्मन अनिल काटले पंचूकोसरिया कुमार लहरें तिलोकी लहरें संतन दास सत्यवंशी सतीष डाहिरे जय बारले गौकरण रुपसिंह डाहिरे के अलावा बडी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button