कवर्धाछत्तीसगढ़

नगर पालिका परिषद पंडरिया में करोड़ों रुपये का विकास कार्य का भूमि पुजन।

नगर पालिका परिषद पंडरिया में करोड़ों रुपये का विकास कार्य का भूमि पुजन

नगर पालिका परिषद पंडरिया में करोड़ों रुपये का विकास कार्य का भूमि पुजन लोकप्रिय जनप्रिय जनसेवक श्रीमती भावना बोहरा जी के द्वारा कर दी गई है परन्तु कुछ ऐसे लोग भी है जिन्हें भूमिपूजन में आमन्त्रित करने पर नहीं आये लेकिन अब ठेकेदार को धमका कर या ठेकेदार से मिलीभगत कर स्थल मे भूमिपूजन करने का कोशिश कर रहे हैं सभी स्वीकृत कार्यो का स्थल पर लेआउट दे दिया गया है केवल ठेकेदार काम शुरू करे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी और नगर पालिका प्रशासक महोदय अपने नजर में रखकर काम शुरू कराये पंडरिया को निरंतर विकास दिशा में आगे बढाने की ओर अग्रसर है ज्ञात हो कि जब भुमिपुजन का कार्यक्रम आयोजित था उस समय राजनीतिक द्वेष भाव के तहत् कार्यक्रम में शिरकत नहीं किये लेकिन परिषद के भंग हो जाने के बाद भुमिपुजन और नारियल फोडकर काम शुरू कराने का ढोंग रच रहे है जो शोभा नही देता मै मिडिया के माध्यम से बताना चाहता हूं कि पूर्व में कृषि उपज मंडी में जब गोदाम भवन बना तो दो साल छै: माह में निर्माण पुरा हुआ था

कांग्रेस सरकार के समय पर अभी श्रीमती भावना बोहरा जी के एक साल कें अंदर में दो गोदाम भवन का निर्माण हो रहा है जिसे केवल दो महीने में फाऊडेसन तैयार हो गया और पांच दुकान बनकर तैयार हो गया और पांच दूकानें का भूमिपूजन करने के बाद काम शुरू हो गया है ये काम कराने की रुचि है पांच दूकानें निर्माण के बाद दस दुकानों का नीलाम आरक्षण के तहत् की जायेगी जिसे शिक्षीत बेरोजगारों को रोजगार करने का अवसर और स्थान मिलेगा, नगर पालिका परिषद पंडरिया में भी जो काम कभी कल्पना नहीं किये थे उन कार्यों की स्वीकृति पंडरिया के लिये नया काम हो रहा है जिसमें एक ब्वस्था दी जा रही है ऐसे जन भावना को सलाम है।

पंडरिया क्षेत्र के यातायात ब्वस्था को देखकर बायपास सडक निर्माण प्रगति पर है पोड़ी मूंगेली एन.एच.सडक न. 130 कार्य प्रगति एवंं पूर्णता की ओर है जिसमें माननीय सांसद संतोष पाण्डेय जी की भूमिका महत्वपूर्ण है लेकिन कांग्रेसी इसमें सेंचुरी मारने का कोशिश किये है जो सफल नहीं हुआ कांग्रेस की दोहरी नीति को समझना होगा प्रदेश में विष्णु देव जी का सुशासन चल रहा है जिसमें सबका साथ , सबका विस्वास, पंडरिया सहित पुरे छत्तीसगढ़ राज्य का विकास की कल्पना लेकर चल रहे है जिसे सच्ची जन सेविका श्रीमती भावना बोहरा जी सिंचाई के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में, आवास के क्षेत्र में, विघुत के क्षेत्र में, सडक निर्माण के क्षेत्र में चाहे खालसा हो वनांचल क्षेत्र हो सभी तरफ विकास ही विकास दिख रहा है।

शिक्षा के क्षेत्र में, नया कोचिंग क्लासेस, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक उपलब्धियां मात्र एक साल का है कांग्रेस पार्टी और उसके जनसेवक भी बताये अपनी उपलब्धियां क्या है काम स्वीकृति कराने का बैठक किसी लाज या होटल में नहीं होता परसेटेंज,तय करना रायपुर का खर्च बताया जा रहा था लेकिन अब भावना दीदी के देखरेख में काम खुला पारदर्शिता पुर्ण किया जा रहा है जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है। आम नागरिक समझे और सोच समझकर सहयोग करे ताकि पंडरिया का विकास आगे होता रहें।

Related Articles

Back to top button