कवर्धा -: जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा,कोषाध्यक्ष डी एन योगी, सचिव विजय धृतलहरे उपाध्यक्ष ,यशवंत सिंह ठाकुर ने दिपावली पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमनसिंह एवं उपमुख्यमंत्री गृह,जेल एवं पंचायत मंत्री विजय शर्मा से मिल कर दिपावली पर्व की बधाई दिया। और साथ ही S.I.परिक्षा परिणाम घोषित कर राज्य के सैकड़ों युवाओं को रोजगार दिलाने में सहयोग किया उसके लिए जिला प्रेस क्लब कवर्धा के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा एवं सभी पदाधिकारी ने बधाई दिया।
साथ ही S.I. परीक्षा परिणाम के बाद प्रतिक्षा सुची जारी नहीं हुआ है उसे भी सिघ्र जारी करने पत्र सौंपा। जिसे भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता विजय धृतलहरे ने भी मांग का समर्थन करते हुए गृहमंत्री शर्मा जी को बधाई दिया है और कुछ जरुरी मांग पत्र सौंपा है।
जिस पर मंत्री शर्मा ने सिघ्र पहल करने विश्वास दिलाया है इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार डी एन योगी, यशवंत सिंह ठाकुर, डी. पी.धृतलहरे ने भी बधाई शुभकामनाए मिल कर दिया है ।