पंडरिया -: कबीरधाम जिला में प्रधानमंत्री सड़क विभाग के कार्यशैली में सुधार जरा भी नहीं हुआ है परिणाम सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा रहा है परिणाम सड़क निर्माण पुर्ण हुआ नहीं दुसरे तरफ उखड़ जाता है पर विभागीय अधिकारी इस कदर गांधी के तीन बंदर बन जातें हैं जिसमें आंख कान मुंह के अलावा हाथ भी बंध जाता है पर ये गांधी के तीन बंदर यु ही नहीं बन सकते अधिकारी इसी कड़ी में धोबघटटी से केसलमरा 8.53 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के लिए मेसर्स कुर्मीबेना कंस्ट्रक्शन कवर्धा को काम मिला हुआ है।
उक्त सड़क का निर्माण बहुत ही घटिया स्तर का निर्माण किया गया है पर कभी अधिकारी इस सड़क को देख नहीं पायें या देखना ही नहीं चाहते हैं यें तो अधिकारी ही बेहतर जानते हैं पर धोबघटटी से केसलमरा 8.53 किलोमीटर रोड़ आधा-अधूरा निर्माण हैं पर जो बना भी है वह जगह जगह पंचर हो गया है उखड़ गया है पर विभाग उस रोड़ को पुर्ण मान कर भुगतान भी कर दिया है !