कवर्धाछत्तीसगढ़मुंगेली

अश्विनी चन्द्राकर संयोजक राजेन्द्र साहू दिनेश साहू संरक्षक भारतरत्न मंडेला अध्यक्ष संग्राम गर्ग महासचिव सरोज कोसले उपाध्यक्ष मुकेश बंजारे कोषाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू सचिव विरेन्द्र साहू सहसचिव बनाए गए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के मुंगेली पदाधिकारी।

मुंगेली -: आज मुंगेली जिले में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया के निर्देशानुसार प्रदेश महासचिव श्री विजय कुमार धृतलहरे के आतिथ्य में बैठक आयोजन कर्ता अश्वनी चंद्राकर खेम गर्ग राजेंद्र साहू लखन लाल यादव के द्वारा मुंगेली कलेक्टर सभा हाल में बैठक आयोजन किया गया उक्त बैठक में मुंगेली ब्लाक के सभी राशन दुकानदार ,शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ द्वारा राशन दुकानदारों के लिए किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण कर लिए और मुंगेली विकास खंण्ड के संगठन पदाधिकारी भी नियुक्त अश्वनी चंद्राकर लखनलाल यादव के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष भारत रत्न मंडेला महासचिव संग्राम गर्ग उपाध्यक्ष सरोज कोसले कोषाध्यक्ष मुकेश बंजारे सचिव लक्ष्मी नारायण साहू संरक्षक दिनेश साहू, राजेंद्र साहू ,संयोजक अश्वनी चंद्राकर सह सचिव विरेन्द्र साहु को नियुक्त किया गया है ।

 
 

और मुंगेली ब्लॉक व जिला को शीघ्र ही एकीकरण करने अश्वनी चंद्राकर लखन लाल यादव भारत रत्न मंडेला ,संग्राम गर्ग सरोज कोसले दिनेश साहू राजेंद्र साहू वास्कल बंजारे को जिम्मेदारी महासचिव श्री विजय कुमार धृतलहरे द्वारा दिया गया है जिसको सभी उपस्थित दुकानदारों ने एक स्वर में सहमति देकर शीघ्र ही मुंगेली जिला स्तर बैठक आहुत कर संगठन को शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अधीन होकर दुकानदारों के लिए संघर्ष करने कि सहमति जताई है और संघ के वार्षिक शुल्क देकर सदस्य रसीद भी सभी दुकानदारों ने कटाया है ।

श्री विजय धृतलहरें प्रदेश महासचिव ने विशेष कर अश्वनी चंद्राकर राजेंद्र साहू लखन यादव संग्राम गर्ग को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया है और प्रदेश अध्यक्ष देवर्श भाई सापरिया एवं प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे ने सभी दुकानदारों को एक होकर अपने लिए संघर्ष करने का आह्वान किया है साथ ही छत्तीसगढ़ के सभी जिला के दुकानदारों का समस्या का समाधान शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ही दूर करा सकता है इसलिए सभी से अपिल किया गया एक मात्र मंच में सब साथ आकर संघर्ष करने के लिए !

Related Articles

Back to top button