कवर्धाछत्तीसगढ़

ग्राम किरकी से पिकअप में 22 लोग सवार होकर भोरमदेव दर्शन में आयें वाहन पल्टी 11 वर्षीय वैष्णवी साहु की हुई मौत 10 घायल।

ग्राम किरकी से पिकअप में 22 लोग सवार होकर भोरमदेव दर्शन में आयें वाहन पल्टी 11 वर्षीय वैष्णवी साहु की हुई मौत 10 घायल।

कवर्धा -: लगातार मौत का सिलसिला कबीरधाम जिला में रुकने का नाम ही नहीं लें रहा है!आज फिर घटना पुनर्वित्त हुई है ग्राम किरकी थाना देवरबीजा जिला बेमेतरा से पिकअप वाहन क्रमांक CG 25 M 3349 में 22 लोग सवार होकर भोरमदेव दर्शन हेतु पहुंचे थे दर्शन कर वापिस 15.30 बजे सरोधा रोड से छपरी के पास आ रहे थे सिंगपुर के पास पिकअप वाहन पलट गई जिसमें 22 लोग सवार थे 10 लोग घायल हो गये 11 वर्षीय वैष्णवी पिता सुरेन्द्र साहू की मौत हो गई।

शेष घायल खेलन साहु रुखमनी अनिता वर्मा ऊर्मिला साहू गायत्री पुर्णिमा लक्ष्मी ठगनी प्रिती राधा योगेश्वर चमेली देंवान्सी सिलोचनी मनिषा अमर वर्मा मोतिम साहू टिकेन्द्र वर्मा लक्ष्मी वर्मा लोगों को जिला अस्पताल कवर्धा लाया गया है जहा इलाज जारी है समाचार लिखे जाने तक मृतक की पोष्ट मार्टम नहीं हुई थी भाजपा कार्यकर्ता देखभाल में लग गए हैं वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ.के के धुर्वे भी मरीजों को अच्छा इलाज देने डाक्टर तैनात कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button