*बल्लूराम डांट काम*
*संपादक- विजय धृतलहरे*
कवर्धा -: आज छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सर्किट हाउस कवर्धा में क्षेत्र के दौरा से पहुंचे जहा सैकड़ों के संख्या में समस्या ग्रस्त ब्यक्ति मौजुद थे जिन्होंने अपनी समस्या विजय शर्मा से हल कराने आवेदनों का बौछार लगा दियें सभी का समस्या का समाधान विजय शर्मा करने बारी बारी से आवेदनों का परिक्षण कर समस्या निवारण करते रहे पर भी लोग डटे रहे।
देर रात 12 बजे खाना खाने विराम लिया तब तक विजय शर्मा का एक ही पुत्र अपने पिता से मिलने इंतजार करते रहे भीड़ में अपनी बारी का इंतजार करते रहा 12 बजे रात खाना खाने ब्रेक किया तब बेटा को मिलने समय मिला फिर 12.30 बजे लोगों का समस्या सुना और रात 1 बजे तक आवेदन का निराकरण करते सर्किट हाउस में जद्दोजहद करते रहे जनता भी विजय शर्मा के मेहनत को देख हैरान रही समाचार लिखे जाने तक समस्या का समाधान करते रहे हैं।